Satna Protest: चित्रकूट के जैतवारा में नाबालिग के सुसाइड के मामले में परिजन ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। चक्काजाम में विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी पहुंचे। वे पुलिस पर जमकर भड़के। युवक के परिजन ने ASI मुकेश सुमन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। ASI मुकेश पर कार्रवाई की मांग की।
ASI ने नाबालिग से मंगाई थी शराब
युवक के परिजन का आरोप है कि 4 दिन पहले पुष्पेंद्र प्रजापति को ASI मुकेश सुमन ने अपनी गाड़ी दी थी और उससे शराब मंगाई थी। नाबालिग के हाथों ASI की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद ASI ने नुकसान के बदले पैसे मांगे। वहीं पैसे नहीं देने पर नाबालिग के साथ मारपीट की। पुष्पेंद्र प्रजापति ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
ASI पर FIR की मांग
युवक के परिजन का आरोप है कि ASI की प्रताड़ना के कारण पुष्पेंद्र ने आत्महत्या कर ली है। सतना पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से ASI को निलंबित कर दिया था, लेकिन परिजन FIR करने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजन और ग्रामीण चक्काजाम में शामिल हुए। चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने भी प्रदर्शन का समर्थन किया।
पुलिस पर भड़के चित्रकूट विधायक
प्रदर्शन में चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। विधायक सुरेंद्र ने कहा कि पुलिस खुद अपराध करवा रही है। दारू पुलिस बिकवा रही है। चोरी पुलिस करवा रही है। ये सब कौन देखेगा, पुलिस समाज की शांति व्यवस्था और समाज के अच्छे काम के लिए है कि वो खुद ही अपराधी बन जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP के 12वीं पास युवाओं के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, 80 हज़ार तक सैलरी
जांच पूरी होने तक ASI निलंबित
नाबालिग की मौत के मामले की जानकारी लगने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने सीएसपी महेंद्र सिंह से जानकारी मांगी। CSP ने परिजन से बातचीत की और उनके आरोपों के आधार पर SP को जानकारी दी। एसपी आशुतोष गुप्ता ने ASI मुकेश सुमन को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुकेश सुमन जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे।