हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में 23 जून को होगा एग्जाम
-
एनटीए की लिस्ट में 1563 छात्र शामिल
-
पीजी का एग्जाम भी 23 जून को होगा
CG Re-NEET Exam 2024: देशभर में यूजी नीट एग्जाम में पेपर वितरण में गड़बड़ी और फिर एनटीए के ग्रेस मार्क्स देने पर जमकर विवाद हो रहा है।
इसके बाद एनटीए ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों और जिन परीक्षा सेंटरों पर गड़बड़ी हुई थी, ऐसे सेंटरों के छात्रों की दोबारा से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसको लेकर परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी नीट यूजी की परीक्षा (CG Re-NEET Exam 2024) के दौरान दो परीक्षा सेंटरों पर पेपर वितरण के दौरान गड़बड़ी गई थी।
इसके अलावा प्रदेश में ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। उनकी भी परीक्षा दोबारा से होगी।
एनटीए की लिस्ट में 1563 छात्र
नीट यूजी की परीक्षा दोबारा (CG Re-NEET Exam 2024) से 23 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। एनटीए की लिस्ट में देशभर से करीब 1563 छात्र शामिल हैं।
जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिया गया था। छत्तीसगढ़ में ऐसे स्टूडेंट्स 609 (38.96%) हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बालोद और दंतेवाड़ा के अलावा गुजरात के सूरत, चंडीगढ़, मेघालय और हरियाणा (झज्जर) के एक-एक सेंटर में परीक्षा में होगी।
दो सेंटरों पर बरती गई थी लारवाही
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बालोद और दंतेवाड़ा ये दो ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जहां नीट यूजी परीक्षा (CG Re-NEET Exam 2024) के दौरान लापरवाही बरती गई थी।
दंतेवाड़ा के पीजी कॉलेज में गलत पेपर वितरित किया गया था। हिंदी माध्यम के छात्रों को इंग्लिश मीडियम का पेपर बांट दिया गया था। इस सेंटर में 417 छात्र थे।
इसी तरह बालोद के स्वामी आत्मानंद बालक स्कूल में 192 स्टूडेंट्स री-नीट की लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इस सेंटर में परीक्षा में छात्रों को दो पेपर बांटने का मामला सामने आया था।
23 जून को दोपहर 2 से 5.20 तक परीक्षा होगी।
नीट पीजी की परीक्षा भी 23 को
नीट पीजी की परीक्षा (CG Re-NEET Exam 2024) भी 23 जून को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के छत्तीसगढ़ प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 460 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
मेडिसिन व जनरल सर्जरी, ऑब्स एंड गायनी व पीएसएम, स्किन, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री, रेडियो डायग्नोसिस व एनाटॉमी सहित अन्य में पीजी की 55 सीटें बढ़ी हैं।
माइक्रोबायोलॉजी की सीटें बढ़ने के भी आसार हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में छह सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स है। पिछली बार 405 सीटें थी।
इस बार एमडी-एमएस की कुल कन 55 सीटें बढ़ी है। 10 से 15 सीटें और बढ़ने की संभावना है। पिछली बार प्रदेश से एक हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
नीट पीजी में इस बार नया पैटर्न नीट पीजी, नीट एसएस, नीट में एमडीएस समेत कुल 9 मेडिकल एग्जाम के पैटर्न में बदलाव किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bastar Tourism Places: वर्ल्ड पिकनिक डे पर छत्तीसगढ़ के स्पॉट बना देंगे आपका दिन, पहाड़-झरनों में लें ट्रैकिंग का मजा
आज जारी होंगे एडमिट कार्ड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से नीट पीजी एग्जाम (PG-NEET Exam 2024)कराया जा रहा है।
इसके लिए एडमिट कार्ड मंगलवार 18 जून को जारी किए जाएंगे। रिजल्ट 15 जुलाई को जारी होंगे। जानकारी के अनुसार परीक्षा के पहले बोर्ड ने मॉक टेस्ट की लिंक जारी की है।
जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इस टेस्ट में शामिल होकर अपनी तैयारियों का आंकलन कर सकेंगे। नीट पीजी के लिए छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर व भिलाई तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
वहीं देशभर में इस परीक्षा के लिए 259 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे।