Gemini AI App: Google ने आखिरकार काफी समय के बाद भारत में अपना Gemini AI App को लॉन्च कर दिया है।
इस नए गूगल के Gemini AI App में आपको हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट देखने को मिलने वाला है।
आज Google ने भारत में लॉन्च किया Gemini AI App: कई एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट#Google #GeminiAIApp #Gemini
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/mLoeJn9ffp pic.twitter.com/7YlsrngjDr
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 18, 2024
Google ने फरवरी में अपने Bard AI चैटबॉट को Gemini के रूप में रीब्रांड किया था और बाद में अब एक अलग Gemini AI App लॉन्च किया है, हालाँकि भारत में Gemini उपयोगकर्ताओं को स्टैंडअलोन App यूज करने के लिए लगभग चार महीने तक इंतज़ार करना होगा।
Gemini AI App का कैसे करें यूज
एंड्रॉयड डिवाइस पर Gemini का यूज करने के लिए सबसे पहले Gemini App डाउनलोड करना होगा या फिर आप इसे गूगल असिस्टेंट के माध्यम से ऑप्ट-इन कर सकते हैं।
इसे आप फोन के कोने पर स्वाइप करके, यूज कर रहे फोन का पावर बटन दबाकर या ‘हे गूगल’ कहकर इसका उपयोग कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट में आपको पसंद आने वाले कई वॉयस फीचर्स Gemini App के जरिए आपको मिलने वाले हैं।
जिसमें टाइमर सेट करना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं।
CEO सुंदर पिचाई ने किया पोस्ट
अल्फाबेट और Google कंपनी के सीईओ सुदंर पिचाई ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर Gemini App के लॉन्च की घोषणा की है।
Exciting news! 🇮🇳 Today, we're launching the Gemini mobile app in India, available in English and 9 Indian languages. We’re also adding these local languages to Gemini Advanced, plus other new features, and launching Gemini in Google Messages in English. https://t.co/mkdSPZN5lE
— Sundar Pichai (@sundarpichai) June 18, 2024
पोस्ट में सीईओ ने लिखा है कि आज भारत में अपना Gemini App लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें आपको 9 भारतीय भाषाओं का सर्पोट मिलेगा। इसके अलावा यह App एडवांस फीचर के साथ आता है।
कौन से यूजर्स कर पाएंगे यूज
Gemini AI App का यूज सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर कर पाएंगे। Gemini App को मैसेजिंग और गूगल मैसेज ऑन वेब के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।
Gemini App ऑनलाइन सर्चिंग के काम को आसान बनाकर यूजर्स को कम समय में ज्यादा जानकारी देगा।
यूजर्स को इसमें वॉइस सर्च का फीचर भी मिलने वाल जिससे यूजर्स आराम से बोलकर कुछ भी सर्च कर सकता है।
इसी के साथ इसमें आपको डॉक्यूमेंट अपलोड और डेटा एनालिसिस जैसे खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- Sleep Divorce: अच्छी नींद के लिए इस देश में कपल्स के बीच बढ़ रहा है स्लीप डिवोर्स कल्चर,जानें क्या है स्लीप डिवोर्स