Bastar Tourism Places: हम सबकी बचपन की यादों में पिकनिक जरूर शामिल होग. बचपन में हु कई बार अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं न कहीं पिकनिक के लिए जरूर जाते होंगे. ऐसे में अगर आप भी आज World Picnic Day पर घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप छत्तीसगढ़ के फेमस टूरिस्ट स्पॉट जा सकते हैं.
आप इन स्पॉट्स पर अपने परिवार, दोस्तों या स्कूल के लिए ट्रिप बना सकते हैं. आज का दिन अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, खाने-पीने और मजा करने का दिन है. इस दिन छत्तीसगढ़ का बस्तर और सरगुजा ‘Full of Surprises’ के साथ आपका स्वागत करेगा.
बस्तर और सरगुजा दोनों में ही आपको हसीन वादियां, खूबसूरत झरने और ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिलेंगे. आज हम आपको सरगुजा और बस्तर की कुछ फेमस पिकनिक स्पॉट्स बताएंगे.
Chitrakote Falls, Jagdalpur
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पश्चिमी भाग में स्थित चित्रकोट झरना आकर्षण का केंद्र है. इस चित्रकोट झरने को चौड़े होने की वजह से इसे भारत के नियाग्रा वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है.
यह झरना इंद्रावती नदी से निकलता है. यह लगभग 30 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है. गर्मियों के दौरान यह झरना तीन धाराओं में निकलता है. इस चित्रकोट झरने को देखने का सबसे अच्छा समय जुलाई से अक्टूबर तक मानसून में होता है.
क्योंकि इंद्रावती नदी के प्रवाह के कारन ये मानसून में पूरे शबाब पर होता है. आप फ्लाइट या ट्रेन की मदद से रायपुर पहुँच सकते हैं हैं इसके बाद आपको जगदलपुर के लिए बस मिल जाएगी. आप जगदलपुर पहुंचते ही वहां से बस, कार या टैक्सी की मदद से चित्रकोट झरना पहुंच सकते हैं.
Dalpat Sagar,Jagdalpur
Mainpat, Bastar
मैनपाट हरे भरे जंगलों घाटियों झरनों और काई नदियों से बना हुआ हिल स्टेशन है मनपोट हिल स्टेशन अभी तक पूरी तरह से प्रसिद्ध नहीं है. यहां पर छत्तीसगढ़ के और भी पर्यटन स्थलों के मुकाबले लोग कम आते हैं. पुरुष भाग को छत्तीसगढ़ का तिब्बत या शिमला कहा जाता है. मैनपाट में आपको एक विशाल तिब्बती आबादी मिल जाएगी.
अगर आप एक ठंडी जगह पर पिकनिक मानाने की सोच रहें हैं तो आप मैनपाट जाने का प्लान बना सकते हैं. निकटतम हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है जो मैनपाट से लगभग 380 किलोमीटर दूर है और निकटतम रेलवे स्टेशन अंबिकापुर है जो मैनपाट से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। अंबिकापुर से मैनपाट तक बसें और टैक्सियाँ उपलब्ध हैं.
आपको मैनपाट पहुंचने के लिए सबसे पहले रायपुर जाना होगा. आप रायपुर से बाय ट्रेन और बाय फ्लाइट दोनों से ही जा सकते हैं. इसके बाद आपको रायपुर से नजदीक रेलवे स्टेशन अंबिकापुर जाना होगा, जो कि मैनपाट से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. आप इसके बाद अंबिकापुर से मैनपोट तक के लिए बस या टैक्सी का सहारा लेकर पहुंच सकते हैं.