Best LIC Policy for Children: आज के इस महंगाई के दौर में फायनेसिंयली भविष्य को सुरक्षित करना सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में टेंशन तब और बढ़ जाती है जब बात बच्चों की आती है।
ऐसे में यदि आप भी पैसों को लेकर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं बच्चों के लिए एचआईसी की बेस्ट पॉलिसीज, जो एक गुल्लक की तरह थोड़े-थोड़े इंवेस्टमेंट के साथ एक बड़ी राशि एकट्ठी करेगी। इसमें LIC चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान, LIC न्यू चिल्ड्रन मनी बैक,LIC जीवन तरुण शामिल हैं।
तो चलिए जानते हैं बच्चों के लिए एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी में क्या-क्या खास होता है।
1: एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक
दुनिया में जीवन बीमा के लिए सबसे विश्वसनीय कोई संस्थान माना जाता है तो वह एलआईसी है। अगर आप भी बच्चे के लिए ये सुरक्षित बीमा प्लान खोज रहे हैं तो इसमें आप एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैंक ( LIC New Children Money Bank) पॉलिसी का चयन कर सकते हैं। ये एक नॉन-लिंक्ड प्लान है।
इतनी है आयु सीमा
इस स्कीम में भी बच्चों की उम्र 90 दिन से लेकर 12 साल होनी चाहिए। यह पॉलिसी 25 साल के बाद मैच्योर होती है। इसमें भी बच्चा 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र में पैसा निकाला जा सकता है।
2: एलआईसी जीवन तरुण प्लान
अगर आप बच्चे के लिए लाइफ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप एलआईसी जीवन तरुण प्लान ( LIC Jeevan Tarun Plan) का प्लान ले सकते हैं।
कितनी उम्र के बच्चों के लिए होता है एलआईसी जीवन तरुण प्लान
एलआईसी जीवन तरुण प्लान में बच्चे की उम्र सीमा 90 दिन से 12 वर्ष तक तय की गई है। यानी इस उम्र के बच्चे का लाइफ इंश्योरेंस आप करा सकते हैं।
मैच्योरिटी का समय
एलआईसी जीवन तरुण प्लान के परिपक्वता के समय की बात करें तो ये पॉलिसी 25 साल बाद मैच्योर होती है। इतना ही नहीं जब आपका बच्चा 18, 20 और 22 साल का हो जाता है, तो इस कंडीशन में पॉलिसी से राशि वापस निकाली जा सकती है।
3: एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान
अगर आप बच्चे के जन्म लेते ही उसके नाम से कोई पॉलिसी लेना (Best LIC Policy for Children) चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी है एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान ( LIC Children Education Plan), ये बच्चों के एजुकेशन के लिए बेस्ट प्लान है।
आयु सीमा
अगर आप एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान (LIC) लेना चाहते हैं तो इसके लिए बच्चे की आयु सीमा जन्मजात बच्चों से लेकर 12 वर्ष की तय की गई है। यानी इन बच्चों के लिए ये पॉलिसी खरीदी जा सकती है।
एजुकेशन के लिए मिलेंगे पैसे
अगर आप एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन प्लान लेते हैं तो इसमें आपके बच्चे को जीवन बीमा कवर तो मिलेगा ही साथ ही साथ एजुकेशन के लिए पैसे मिलेंगे। यानी भविष्य में आपके बच्चे की पढ़ाई के लिए आपके बच्चे का फ्यूचर सेफ हो जाएगा।
पॉलिसी के फायदे
अगर आप एलआईसी चिल्ड्रन एजुकेशन लेते हें तो इसमें बच्चों को लाइफ कवर (Life Cover) मिलता है।
इससे बच्चों के लिए की जाने वाली सेविंग को बढ़ावा मिलता है।
भविष्य में पढ़ाई के लिए पैसे संबंधी परेशानी नहीं होती है।