हाइलाइट्स
-
गैस एजेंसी के लिए किया था गूगल सर्च
-
फ्रॉड कॉल, मेल से विश्वास में लेकर ठगी
-
13.76 लाख देने के बाद पता चला ठगी हुई
Chhattisgarh Google Search Fraud: अगर आप भी गूगल पर सर्च करते हैं तो सावधान हो जाइए। आपकी ये गलती भारी पड़ सकती है। सरगुजा में एक शख्स को लाखों का चूना लग चुका है।
बताया जा रहा है कि गांधीनगर में रहने वाले आरएचओ बैजनाथ दुबे करीब 6 महीने पहले अपने बेटे के नाम से एचपी गैस एजेंसी खोलने की प्रक्रिया के लिए गूगल पर सर्च किया था।
जिसके बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कि गैस एजेंसी के लिए आपका सिलेक्शन हो गया है। वो इस झांसे में आ गए और 25 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस खाते में जमा कर दी।
फिर कई किस्तों में 13 लाख 76 हजार रुपए ट्रांसफर (Chhattisgarh Google Search Fraud) करा लिए। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने गांधीनगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
अज्ञात कॉल के झांसे में न आएं
सरगुजा (Sarguja News) में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं है, वहीं बंसल न्यूज डिजिटल भी आपसे ये अपील करता है कि अगर आपके पास भी कोई अज्ञात फोन कॉल पर भरोसा न करें।
यदि किसी अज्ञात नंबर से कॉल आता है और वह आपका काम तुरंत करने का आश्वासन देता है तो सावधान हो जाएं।
आप अज्ञात कॉलर के झांसे में न आएं और जरूरी सावधानी बरतें। अन्यथा आपकी जरा सी लापरवाही से आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।
एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी
आपको बता दे कि ठगों ने एचपी गैस की एजेंसी देने का झांसा देकर अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी आरएचओ बैजनाथ दुबे को 13 लाख 76 हजार रूपए का चूना लगाया है।
वहीं प्रार्थी के लिखित आवेदन पर पूरे मामले में गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
एजेंसी के लिए किया था गूगल सर्च
दरअसल अंबिकापुर (Ambikapur News) के गांधीनगर निवासी बैजनाथ दुबे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छह माह पूर्व अपने पुत्र के नाम एचपी गैस एजेंसी खोलने की प्रक्रिया के लिए गूगल में सर्च कर मेल किया था।
वहीं इसके बाद एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया कि आपको आपके क्षेत्र में गैस एजेंसी के लिए चयन किया गया है।
वहीं आप अपने क्षेत्र का पिनकोड भेजो, यह फोन आने पर उन्होंने पिनकोड़ भेजा दूसरे दिन 17 अप्रैल को मेल आईडी पर मैसेज आया और फोन पर बोला गया कि आपका अप्रूवल लेटर 24 घंटे में मिलेगा।
इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं 19 अप्रैल को पुनः मेल आया इसके साथ ही फोन कर कहा गया कि आपको आपके एरिया में गैस एजेंसी मिल गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Kanchanjunga Express Accident: बड़ा झटका! ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, घर से निकलने के पहले यहां कर लें चेक
किस्तों में जमा कराए रुपए
फ्रॉड कॉलर (Cyber Fraud) के द्वारा रुपए जमा कराने के लिए बैजनाथ दुबे को फोन कर कहा गया कि इसके लिए आप प्रक्रिया पूर्ण करिए और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 25 हजार रूपए आरटीजीएस कराए।
रुपए पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच अंधेरी कॉलोनी मुबंई के खाते में प्रार्थी द्वारा भेजा गया। इसी प्रकार कई किस्तों में अज्ञात आरोपियों द्वारा कुल राशि 13.67 लाख की राशि प्रार्थी से जमा कराया गया।
जब प्रार्थी को ठगी का एहसास होने उन्होंने अंधेरी मुबंई के साइबर क्राइम ब्रांच में गए तो वहां से उन्हें अंबिकापुर भेजा गया। पुलिस के द्वारा साइबर सेल की मदद से आरोपी की पड़ताल की जा रही है।
वहीं इधर पूरे मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की हिरासत में होंगे।