Lok Sabha First Session: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक 24 जून से संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकर के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को अभिभाषण देंगी। वे लोकसभा और राज्यसभा के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगी। 5 साल के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी।
27 जून को हो सकता है स्पीकर का चुनाव
संसद के विशेष सत्र में 24 और 25 जून को नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। वहीं 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो सकता है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा स्पीकर के लिए NDA के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। स्पीकर के चुनाव के बाद पीएम अपने मंत्री परिषद को पेश करेंगे।
रक्षा मंत्री के घर पर हुई बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक हुई थी। इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, JDU के ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद थे। इस मीटिंग में 18वीं लोकसभा के पहले सत्र और स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर NDA कैंडिडेट के लिए चर्चा की गई थी।
स्पीकर का पद अपने पास रखेगी BJP
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी और डिप्टी स्पीकर का पद सहयोगी दल को देगी। पार्टी ने NDA के सहयोगी और विपक्षी दलों से बातचीत करके आम राय बनाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी है।
ये खबर भी पढ़ें: नए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें भावुक होकर क्या कहा
सालों बाद निचले सदन को मिलेगा विपक्ष का नेता
लोकसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक की सीटें बढ़ने के साथ 10 साल बाद निचले सदन को विपक्ष का नेता भी मिलेगा। इसके साथ ही विपक्ष उपाध्यक्ष पद के चुनाव की उम्मीद भी कर रहा है। 17वीं लोकसभा में 5 साल तक उपाध्यक्ष का पद खाली रहा। ऐसा दूसरी बार हुआ कि सदन में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं था। अमूमन उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के हिस्से में आता है। इस बार विपक्ष सदन में उपाध्यक्ष का पद खाली नहीं छोड़ने का दबाव बना सकता है।