Post Office Scheme: दुनिया का हरेक इंसान चाहता है कि उसका वर्तमान तथा भविष्य दोनों आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से सुरक्षित रहे, इसीलिए वो अपने पैसों का निवेश वैसी जगह पर करना पसंद करता है, जहां उसे पैसों पर ब्याज तो अच्छा मिले ही मिले साथ ही साथ उसकी रकम भी सुरक्षित रहे।
इंडिया में एक ऐसी ही एक जगह है पोस्ट ऑफिस (Post office) जहां निवेश करने पर ना सिर्फ अच्छा ब्याज मिलता है बल्कि यहां पर पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस के पास कई ऐसी स्कीम्स हैं, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
आज हम आपको बताएंगे ऐसी 3 स्कीमस के बारे में जहां आपका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहेगा बल्कि कुछ ही महीनों में डबल भी हो जाएगा।
किसान विकास पात्र (KVP)
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम किसान विकास पात्र (KVP) बहुत पॉपुलर है। ये योजना खासतौर पर ज्यादा मुनाफा देने के लिए शुरू हुई थी। इस योजना में निवेश करने पर पैसा कुछ ही महीनों में डबल (Double Income Scheme) हो जाता है। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें अधिकतम लिमिट की कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे, उतना पैसा लगा सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करके आपको आमतौर पर मिलने वाली बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज का लाभ मिल सकता है। इस स्कीम में आप कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स सेविंग का भी लाभ मिल रहा है। इस स्कीम में आपको कम से कम 1000 रुपए निवेश करना पड़ता है।
सेविंग अकाउंट (saving account)
ये अकाउंट (account) कोई भी वयस्क (Adult) यानि की जो 18 साल से ऊपर के उम्र का है अकेले या केवल दो लोगों के साथ (Joint, Two Adult only) ओपन करा सकता है। अगर जिसकी उम्र 18 साल से कम है और उसे भी इसमे निवेश करना है तो उसे अपने गार्डियन के साथ अकाउंट खुलवाना होगा.
आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर 4 प्रतिशत का ब्याज (Interest) हर साल मिलेगा। इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए पहली बार 500 रुपये मिनिमम अमाउंट जमा करना होगा।
लगातार तीन वित्तीय वर्ष (financial year) तक खाते से कोई लेन-देन नहीं करने पर अकाउंट साइलेंट मोड (Silent Mode) में चला जायेगा। इसे फिर से संचालित करने के लिए ई-केवाईसी (KYC) करना होगा।