CM Mohan Yadav On Owaisi: मध्यप्रदेश के मंडला में कुछ घरो में गोमांस मिलने के आरोप में कार्रवाई की गई थी. अवैध गोमांस का कारोबार करने वालों के घरों मध्य प्रदेश सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की है. जिसके बाद हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया. इसके बाद सीएम मोहन यादव ने भी उनके बयान पर पलटवार किया है.
Asaduddin Owaisi का पोस्ट
AIMIM सांसद असदुद्दीन औवैसी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि 2015 में अखलाक के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक भीड़ ने घर में घुसकर उनको मार दिया था. न जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा आरोप लगाकर उनका मार दिया गया.
2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुस कर उन्हें मार दिया था। ना जाने कितने मुसलमानों पर “तस्करी” और “चोरी” का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया।
जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 16, 2024
जो काम पहले भीड़ कर रही थी वो अब सरकार कर रही है. एमपी सरकार ने कुछ मुसलमानों पर आरोप लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ रखा है और 11 घरों पर बुलडोजर चलवा दिया. ये नाइंसाफी का सिलसिला थमता ही नहीं रहा है. मुसलमानों की हत्या होने पर झोली भर-भर के मुसलमानों के वोट लेने वाले चुप हैं.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने का जवाब
औवैसी के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि औवेसी की दृष्टि में दो वर्गों की बात है. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि वे जिस वर्ग से बिलांग करते हैं, उसी वर्ग को लज्जित करते हैं. भारत में संविधान से सरकारें चलती हैं. हमारी सरकार अपराध पर कार्रवाई करना लगातार जारी रखेगी. सभी लोग कानून के अंतर्गत आते हैं. मध्य प्रदेश सरकार कतई गुंडई बर्दाश्त नहीं करेगी. आम जनता पर किसी प्रकार का कोई कष्ट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कहा मेरी तरफ से औवेसी तक बात पहुंचा दीजिए कि वे मध्यप्रदेश को हैदराबाद न समझें. यहां भाजपा की सरकार है.
यह भी पढ़ें: CG Politics: बृजमोहन अग्रवाल को शिव डहरिया ने दिया बड़ा ऑफर, कहा- BJP में अन्याय हो रहा, कांग्रेस में आ जाए