Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फूड सप्लीमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट की शिकायतों के बाद विष्णुदेव साय की सरकार ने एक्शन लिया। जिसके बाद सोमवार, 17 जून को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मेडिकल स्टोर पर फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौदान टीम ने सभी दुकानों से सैंपल लिए।
कई जिलों के 19 मेडिकल स्टोर पर छापा
जानकारी (Chhattisgarh News) के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुछ दिन पहले अधिकारियों की मीटिंग ली थी।
इसमें विशेष तौर से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के 19 मेडिकल स्टोर में छापा मार कार्रवाई की। वहां से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लिमेंट के सैंपल जब्त किए।
किन बिंदुओं पर की गई जांच
कार्रवाई के बारे में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक ने बताया कि गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं लेवलिंग, फॉल्स एवं मिस लीडिंग, एडवर्टाइजमेंट, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 की SOP अनुसार विक्रय एवं भंडारण के मापदंड के अनुसार जांच की गई। साथ ही सभी खाद्य प्रतिष्ठान और मेडिकल स्टोर से अफसरों ने जो सैंपल लिए हैं, उन्हें खाद्य परीक्षण लैब को भेजा गया है। जिन संस्थानों से वैध खाद्य एवं औषधि पंजीयन प्राप्त नहीं हुए और जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की (Chhattisgarh News) जाएगी।
इनके सैंपल जांच में
- GRD बिक्स प्रोटीन
- सिगनुत्रा ग्रोविवा
- पीडियास्योर
- प्रोहन्स-डी डायबिटीज केयर
- ऑस्ट्रो मल्टी-विटामिन सिरप
- ए टू जेड मल्टी-विटामिन सिरप
- जीनोविट मल्टी-विटामिन कैप्सूल
- स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन -जेड
- मोकटल मल्टी-विटामिन मल्टी मिनरल
- सिरपबेंफिसियल हेल्थ सप्लिमेंट
- प्रोग्रेट प्रोटीन पावडर
- एन्दुरामास वेट गेनर
- लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल
- पैक्ड क्यू -10 सिरप
- पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लिमेंट प्रोटीपी
- पैक्ड मल्टी-विटामिन मल्टी मिनिरल्स
- जिंसी टोटल हेल्थ
इन मेडिकल स्टोर पर रेड
सोमवार 17 जून को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रायपुर में 4, दुर्ग में 4, बिलासपुर में 5 ,सरगुजा में 3, बस्तर 3 मेड़िकल स्टोर में जाकर सैंपल (Chhattisgarh News) लिए।
रायपुर : लक्ष्मी मेडिकल हॉल, न्यू राजेंद्र नगर, फ्रेंक रॉस फार्मेसी, श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरापारा, अरिहंत फार्मा, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स
दुर्ग : जिंदत्त मेडिकल एजेंसीज, टीवीएस फार्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्री नगर भिलाई, मनोहर मेडिकोज सेक्टर -9 हॉस्पिटल भिलाई, टीसी मेडिकोज।
बिलासपुर : पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा, गणपति मेडिकल, देवांगन मेडिकल मोपका सुन ट्रेडर्स तेलीपारा, भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन।
सरगुजा : कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर, नेताजी फार्मा अंबिकापुर, श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर,
बस्तर : दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर, शक्ति सेल्स जगदलपुर, रॉयल मेडिकल।
इन बातों का रखें ध्यान
- हमेशा लाइसेंस धारी मेडिकल या संस्थान से ही खरीदारी करें।
- दवा या फूड सप्लीमेंट लेते समय बिल जरूर लें।
- एक्सपायरी डेट चेक करना कतई ना भूलें।
- एलर्जी सूचना को अवश्य ध्यान से पढ़ें और समझें।
- डॉक्टर के पर्चे के अनुसार ही दवा खरीदें।
- FSSAI सर्टिफाइड फूड ही क्रय करें।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: अमरगुफा पहुंची BJP की जांच टीम, पुजारी से ली घटना की जानकारी; मंत्री दयालदास ने साधा कांग्रेस पर निशाना
आप यहां कर सकते हैं शिकायत
केंद्र सरकार के मोबाइल एप ‘फॉर्मा सही दाम’ से दवाइयों के दाम की जांच कर सकते हैं। (Chhattisgarh News)
यदि लगता है मेडिकल या दुकानदार अधिक मूल्य वसूल रहा है तो टोल फ्री नंबर 1800111255 अथवा 9340597097 पर शिकायत करें।