IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करवा रही है। IRCTC की यह यात्रा 9 अक्टूबर से शुरू होगी।
IRCTC के इस पैकेज में यात्रियों को खाने-पीने और एसी होटल में रुकने की भी सुविधा दी जाएगी। अगर आप भी अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश जा सकते हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Arunachal-Land of Dawn lit Mountains
डेस्टिनेशन कवर- दिरांग, तवांग और बोमडिला
टूर की अवधि- 7 दिन/ 8 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट और एसी बस
प्रस्थान की तारीख- 9 अक्टूबर
बोर्ड-डीबोर्ड- कोलकाता से गुवाहाटी जाने और आने दोनों की फ्लाइट मिलेगी
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 57,300 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 44,200 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपये देना होगा।
बच्चों का किराया अलग होगा
5 से 11 साल के बच्चों का किराया 41,600 रुपये देना होगा। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों का किराया आपको 33,700 रुपये देना होगा।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा मिलेगी। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी।
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के टूरिस्ट सेंटर में भी जाकर कर सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।