Buri Nazar ke Upay: कई बार बच्चों की तबीयत खराब होने या उनकी तरक्की रुकने के पीछे कई कारण होते हैं।
इन्हीं में से एक कारण बुरी नजर को भी माना जाता है। ऐसे में यदि आपको भी लगता है कि आपके बच्चों को बुरी नजर लगी है आप उसकी नजर उतारना चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं बुरी नजर से बचाने के उपाय क्या (Buri Nazar ke Upay in Hindi) हैं।
हमारी दादी मां के नुस्खों (Dadi Maa ke Nuskhe) में भी इन उपायों के बारे में बताया गया है। जिन्हें आप भी कर सकते हैं।
बुरी नजर उतारने का पहला उपाय
दादी मां के नुस्खों में सबसे आसान उपाय किया जाता है। इसमें नमक को हाथ में लेकर सिर पर से सात बार बिना बोले सीधे से उल्टी दिशा की ओर घुमाएं। फिर इसे बहते पानी में या नल के नीचे हाथ करके घुमाएं। ऐसा करने से बुरी नजर जल्द उतर जाती है।
राई नमक से नजर उतारना
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो इसके लिए आप राई, खड़ा नमक और इसके साथ खड़ी लाल मिर्च लेकर उसे सिर पर से सात बार उतारें। इसे गोबर के कंडे पर रखकर जला दें। सामान्य तौर पर लाल मिर्च तीखी होने के कारण इसके जलने पर धस लगती है। लेकिन यदि बच्चे को नजर लगी है तो ऐसा होने पर आपको धस नहीं लगेगी।
सुतली की रस्सी का उपाय
पहले के जमाने में दादी मां सुतली की रस्सी से भी बुरी नजर को उतारती थी। इसमें सुतली की पतली रस्सी को लेकर उसके एक छोर पर रुई लपेट देते हैं। इसे भी बच्चे के सिर पर से घुमा कर नजर उतारने में काम में लाया जाता है। इसे तेल में डुबोकर उल्टा लटका देते हैं। इसे जलाने पर यदि चिट-चिट की आवाज आए तो समझ जाइए कि आपके बेटे को नजर लगी है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बताए अनुसार भोज पत्र पर लाल रंग की स्याही से हनुमान चालीसा का दोहा भूत पिशाच निकट नहीं आवें, महावीर जब नाम सुनावें…लिखकर उसकी ताबीज बनाकर बच्चे को गले में पहना दें। तो इससे किसी भी तरह का भूत बच्चे को नहीं सता सकेगा।
कैसे पता चलता है कि लगती है बुरी नजर
अगर आपके बच्चे को भी बुरी नजर लगी है तो इस कंडीशन में आपके बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब रहने लगती है। उसके साथ दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। बनते बनते काम बिगड़ने लगते हैं।
यह भी पढ़ें :
Vastu Tips For jhaadoo : आप भी जान लें, पुरानी झाड़ू किस दिन और कहां फेंकना चाहिए
Lucky Plants: ये पांच पौधे लाएंगे गुड लक, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Vastu Tips For Loan: इस दिन उधार लेने से बढ़ जाता है कर्ज का बोध! कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।