PM Kisan Samman Nidhi Yojana E-KYC: देशभर के लगभग 10 करोड़ किसानों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है और सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत 17वीं किस्त बस कुछ घंटों में जारी करने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार, 18 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के किसानों के खाते में DBT के जरिए 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.
आपको बता दें कि शनिवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि पीएम मोदी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं. 17वीं किस्त का फायदा सिर्फ वह किसान उठा सकेंगे, जिनकी E-KYC प्रक्रिया पूरी हो गई है.
नीचे बताए गए तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) के लिए अपनी E-KYC प्रक्रिया ऐसें पूरी कर सकते हैं.
ई-केवाईसी का प्रोसेस
अगर किसान को OTP-आधारित E-KYC करनी है, तो उन्हें E-KYC के लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा.
इसके बाद किसान कॉर्नर सेक्शन में जाएं और E-KYC विकल्प पर क्लिक करें.
फिर अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
सत्यापन के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.
इसके बाद E-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें.
ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक बेवसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा.
अब आपको Farmer Corner सेक्शन पर क्लिक करना होगा और बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाना होगा.
अब आपको आधार नंबर या रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आप Get Data पर क्लिक करें.
अब आप PM किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस देख सकते है.