Mhow Blast: एमपी के महू में बम फटने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं 1 बच्चा घायल हो गया जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बेरछा गांव में आर्मी की हेमा फायरिंग रेंज में रविवार दोपहर को हुआ. जहां आर्मी की रेंज में बकरी चराने के लिए गए गांव के बच्चों ने बम को छुआ तो बम फट गया. इससे 1 बच्चे की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल बच्चा लंगड़ाते हुए घर पहुंचा
घटना की जानकारी दूसरे बच्चे ने घर पहुंचकर दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे वहां 15 साल के विशाल का शव चिथड़ों में मिला. बच्चे के साथी 10 साल के श्रीराम ने बताया कि विशाल ने बम को हाथ में उठाया था. इसके बाद बम फट गया.
बडगोंदा थाना क्षेत्र की घटना
बडगोंदा थाना के एडिशन एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि यह बच्चे आर्मी की हेमा रेंज तरफ बकरी चराने गए थे. इसी दौरान एक बम फट गया. घटना में 15 साल के विशाल पिता राजेंद्र के चिथड़े उड़ गए. ग्रामीणों ने पुलिस और आर्मी के डर से शाम को अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं उसके साथ गए 10 वर्षीय श्री राम पिता भवान सिंह को भी बम का झटका लगा है. उसने लंगड़ाते हुए गांव में आकर पूरी घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी लोकेंद्र हिरोरे ने बताया बच्चों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी.
प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच जाते हैं लोग
पुलिस का कहना है कि बकरी चराने या लकड़ी लेने गांव के लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. यहां सेना के जवान प्रैक्टिस करते हैं. इस दौरान कोई जिंदा बम मिट्टी में दबा रह जाता है. जो लोगों के हाथ आते ही फट जाते हैं. इसी वजह से हादसे हो जाते हैं. लोग यहां सेना के इस्तेमाल किए गए कारतूस और बम उठाकर भी कई बार गांव ले आते हैं. करीब दो साल पहले इसी तरह इस रेंज में बम फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: खास मुलाकात: Congress के वरिष्ठ नेता Arun Yadav ने कहा ‘Patwari और Singhar जमीन पर लड़ने वाले नेता’