हाइलाइट्स
- Paytm और Zomato के बीच हो सकती है बड़ी डील
- Zomato की पेटीएम के मूवी टिकट बिजनेस पर नजर
- जल्द हो सकता है डील का ऐलान
Paytm Zomato Deal: जोमैटो (Zomato) अब खाना डिलीवर करने के अलावा मूवी टिकट और इवेंट टिकटिंग बिजनेस में भी कदम रखने की सोच रहा है। दरअसल, पेटीएम (Paytm) अपनी मूवी और इवेंट टिकटिंग को बेचने के लिए जोमैटो कंपनी से बातचीत कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनटेक कंपनी इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रही है, जिसके बाद वह रिनोवेशन की रणनीति तैयार कर रही है।
पेटीएम और जोमैटो के बीच चर्चा तेज
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पेटीएम, जिसे वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है और ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बीच इसको लेकर चर्चा एडवांस स्टेज में है। हालांकि, इस डील के लिए लिस्ट में अन्य दावेदार भी मौजूद हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया कि इसको लेकर इन दोनों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
पेटीएम बैंक का असर बिजनेस पर पड़ा
पिछले महीने से बिक्री में गिरावट आने की सूचना खुद पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने दी थी और गैर-प्रमुख संपत्तियों को कम करने के लिए भी कहा था। इसके साथ ही विजय शेखर ने नौकरी में कटौती करने की भी जानकारी दी थी। बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिडेट (PPBL) की वजह से इसका असर फिनटेक कंपनी के बिजनेस पर भी पड़ा था। इसके कारण उन्हें लेनदारों के साथ नई साझेदारी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पेटीएम ने फाइनेंशियल ईयर में की 17.4 अरब की ब्रिकी
पेटीएम अपनी मूवी और इवेंट टिकटिंग के बिजनेस के लिए अलग से किसी भी तरह के कोई आंकड़े जारी नहीं करता है। वहीं, पेटीएम ने फाइनेंशियल ईयर मार्च 2024 तक अपने मार्केटिंग बिजनेस में 17.4 अरब रुपये की सालाना बिक्री रिकॉर्ड की थी। इसमें मूवी और इवेंट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग और गिफ्ट वाउचर भी शामिल हैं।
जोमैटो को डील से होगा फायदा!
पेटीएम और जोमैटों के बीच इस डील के सफल होने के बाद पेटीएम को ट्रैवल, डील और कैशबैक पर अधिक ध्यान देने को मिलेगा, जिससे पेटीएम को भी उसके काम में फायदा होगा। साथ ही इससे इससे पेटीएम को उसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए भी काफी अहम होगा। इसके अलावा दूसरी तरफ पेटीएम और जोमैटो के भी ये डील सफल होने के बाद इसका फायदा फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो को भी मिलेा। इससे जोमैटो का बिजनेस भी बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें- UP Monsoon Update 2024: भीषण गर्मी ने मचाई उत्तर प्रदेश में तबाही! इन दिन हो सकती है पूरे राज्य में बारिश
ये भी पढ़ें- Elon Musk On EVM: एलन मस्क ने उठाए ईवीएम पर सवाल, बंद करने की करी मांग; बोले- इसको हैक किया जा सकता है