MP Bhopal Bharti News: सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) द्वारा ली गई परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की दूसरे चरण की परीक्षा के तहत शारीरिक नापजोख व प्रवीणता टेस्ट (Physical Measurement and Proficiency Test) होगा।
2 से 7 जुलाई तक होगी परीक्षा
जेल विभाग द्वारा भोपाल स्थित पुलिस स्टेडियम में 2 से 7 जुलाई तक द्वितीय चरण की परीक्षा होगी। इसका विस्तृत विवरण वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
2 से 6 जुलाई तक जेल प्रहरी (prison guard) के लिए और 7 जुलाई को सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) पद के लिए टेस्ट होगा। सेकंड फेज के लिए पात्र उम्मीदवारों को मप्र कर्मचारी चयन मंडल (MP Staff Selection Board)द्वारा अपलोड किए गए रिजल्ट, एडमिट कार्ड के साथ अपने सभी मूल दस्तावेज और इन दस्तावेजों की दो सेट Photocopy, दो फोटो आदि ले जाना होगा।
इतने अभ्यर्थियों ने किया है क्वालीफाई
सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों के लिये पूरे 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों ने द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।
पिछले वर्ष हुई थी परीक्षा
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) द्वारा सहायक जेल अधीक्षक व जेल प्रहरी की भर्ती के लिए वर्ष 2023 में 25 मई से 20 जून तक परीक्षा ली गई थी। इसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च 2024 को घोषित किया गया था।