आज फादर्से डे पर सीएम मोहन यादव अपने पिता पूनमचंद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. और इस मुलाकात की स्नेह से भरी तस्वीरें भी सामने आई. मुख्यमंत्री ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. औऱ पिता से मांगे 500 रुपए मांगे. जिस पर उन्होंने नोटों की गड्डी निकालकर थमा दी. लेकिन सीएम ने एक नोट रखा और बाकी पैसे लौटा दिए. पिता ने अपने सीएम बेटे को ट्रैक्टर सुधरवाने का बिल थमा दिया. सीएम ने कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वो दे देंगे. वहीं जब सीएम ने पूछा कि बैंक में कितने पैसे हैं? तो दोनों हंस पड़े.
आज 61वां जन्मदिन मना रहे Govinda; रातों-रात पलट गई थी किस्म, एक साथ साइन कर दीं थीं 70 फिल्में
आज 61वां जन्मदिन मना रहे Govinda; रातों-रात पलट गई थी किस्म, एक साथ साइन कर दीं थीं 70 फिल्में