हाइलाइट्स
- अमेरिका में फिर चली गोलियां
- 2 बच्चों समेत 8 लोग घायल
- गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने जताया शौक
US Michigan Shooting: अमेरिका राज्य मिशिगन के सबसे बड़ी सिटी डेट्राइक के पास शनिवार को वाटर पार्क में अचानक बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें दो बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
फायरिंग की यह घटना रोचेस्टर हिल्स के चिल्ड्रम वाटर पार्क में घटी थी। ओकलैंड काउंटी के शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर वाटरपार्क में गोलीबारी करने के बाद नजदीकी एक घर में जाकर छिप गया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर को घेर लिया। पुलिस जब अंदर घुसी तो संदिग्ध हमलावर मृत मिला।
28 राउंड की फायरिंग
ओकलैंड काउंटी पुलिस के अनुसार संदिग्ध हमलावर शनिवार शाम करीब पांच बजे रोचेस्टर हिल्स में ऑबर्न स्प्लैश पैड पहुंचा था और अपनी गाड़ी से उतरने के बाद उसने गोलीबारी शुरू कर दी थी। शेरिफ माइकल बाउचर्ड ने आगे बताया कि हमलावर ने नौ एमएम सेमी-ऑटोमेटिक ग्लॉक से करीब 28 राउंड फायरिंग की थी, इसमें दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हुए हैं।
साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से हमालवर की बंदूक और तीन खाली मैगजीन को बरामद किया है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि हमालवर ने हमले के दौरान इसी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग को अंजाम दिया था।
घटनास्थल पर आवाजाही बंद
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि वहां पर अभी भी खतरा बना हुआ है। वहीं, रोचेस्टर हिल्स के मेयर ब्रायन के. बार्नेट ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया है और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही हम इस घटना के समय सभी के धैर्य की सराहना करते हैं। मेयर ने फायरिंग में घायल होने वाले सभी लोगों के लिए प्रार्थना की।
गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर एक्स पर लिखा
वहीं, गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मैं फायरिंग के बाद स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हूं। रोचेस्टर हिल्स में हुई फायरिंग के बारे में जानकर मैं काफी हैरान हूं। साथ ही हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में भी बने हुए हैं।
I am heartbroken to learn about the shooting in Rochester Hills. We are monitoring the situation as updates continue to come in, and are in touch with local officials.
— Governor Gretchen Whitmer (@GovWhitmer) June 16, 2024
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा उपचुनाव 2024: कांग्रेस को मिल सकता है सपा से बड़ा झटका, नहीं होगा सीटों का बंटवारा! BJP ने भी कसी कमर
ये भी पढ़ें- Amit Shah Reviews J&K Security: अमित शाह की जम्मू-कश्मीर में हाई लेवल मीटिंग, अमरनाथ यात्रा को लेकर लेंगे सख्त फैसले