Amarwara By-Election: छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव की तारीफ की। फिर छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के लिए वोट की अपील की। वे कनफ्यूज होकर पिछले कुछ वक्त से जिस तरह के बयान दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश में कांग्रेस का है। लोकसभा चुनाव के वक्त शुरू हुआ नेताओं के डांवाडोल होने का सिलसिला कांग्रेस में बदस्तूर जारी है। इंदौर कांड भी कांग्रेस के सीने में खंजर की तरह चुभा हुआ है। इंदौर की आग से जली कांग्रेस अमरवाड़ा के दंगल में भी उसकी आंच महसूस कर रही है।
फूंक-फूंककर कदम रख रही कांग्रेस
अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पाला बदलने को लेकर डरी हुई है। इससे बचने के लिए वो आखिरी वक्त पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी। अमरवाड़ा में इंदौर जैसा हाल न हो, इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रही है। इंदौर में अक्षय बम ने लोकसभा चुनाव से पहले नामांकन वापस ले लिया था।
आखिरी दिन नामांकन दाखिल कराएगी कांग्रेस
कांग्रेस अमरवाड़ा के दंगल में डर और आशंका के चलते उम्मीदवार उतारने से पहले हर तरह की सावधानी बरत रही है। कांग्रेस आखिरी दिन नामांकन दाखिल करा सकती है। वहीं नाम वापसी तक कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी की निगरानी में रहेगा। वहीं बीजेपी प्रत्याशी घोषित करके फ्रंट फुट पर खुलकर खेल रही है। सूत्रों की मानें तो चुनाव से पहले ही कमलेश शाह को मोहन सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है।
‘कांग्रेस अमरवाड़ा जीतेगी’
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि अमरवाड़ा की परिस्थिति अलग हैं। अक्षय बम तो पहले से सौदा करके आए थे। हम उन्हें पहचान नहीं पाए। कांग्रेस का प्रत्याशी दमदार आएगा और कांग्रेस का झंडा अमरवाड़ा में लहराएगा।
‘प्रत्याशी को कब तक छुपाकर रखेंगे’
बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को कब तक छुपाकर रखेंगे। सामने तो आएगा ही। कांग्रेस अपने आप से इतना क्यों घबरा रही है। हमने सबसे पहले घोषणा कर दी कि कमलेश शाह जी हमारे उम्मीदवार हैं। अभी विचार कर रहे हैं, फिर सामने लाएंगे। ऐसा नहीं कि इंदौर जैसी घटना हो जाए। चुनाव है तो प्रत्याशी सामने आएगा।
ये खबर भी पढ़ें: मंत्रालय में देर रात तक क्यों रुक रहे हैं नए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी ने अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए घोषित किए प्रभारी
कांग्रेस प्रत्याशी के फेर में उलझी है। वहीं बीजेपी ने अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए प्रभारी भी घोषित कर दिए हैं। कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके को चुनाव प्रभारी और हेमन्त खंडेलवाल को चुनाव सहप्रभारी बनाया गया है। बीजेपी चुनावी रेस में फर्राटा भर रही है और कांग्रेस डर के साये में जी रही है। वो इंदौर की आग की आंच अमरवाड़ा में महसूस कर रही है।