Gwalior International Cricket Stadium: मध्य प्रदेश और ग्वालियर को एक और इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात मिल गई। ग्वालियर के शंकरपुर में स्थित नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम माधवराव सिंधिया के नाम से जाना जाएगा। यह मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का दूसरा स्टेडियम है। पहला स्टेडियम इंदौर में स्थित है।
शनिवार को स्टेडियम (Gwalior International Cricket Stadium) का उद्घाटन मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव विशेष रूप से मौजूद रहे।
उद्घाटन के मौके पर MPL 2024 के आयोजक एवं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के वाइस प्रेसिंडेट महान आर्यन सिंधिया भी उपस्थित थे।
सीएम मोहन यादव ने कहा- नया स्टेडियम कीर्तिमान बनाएगा
ग्वालियर के शंकरपुर में बने नए स्टेडियम का सीएम मोहन यादव ने फीता काट कर स्टेडियम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नया स्टेडियम (Gwalior International Cricket Stadium) मध्य प्रदेश में क्रिकेट को नए आयाम देगा।
सीएम ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया। साथ ही सीएम यादव ने कहा कि एमपीसीए (MPCA) की मदद से एक बड़ा स्टेडियम यहां (GWALIOR) स्थापित कराया है।
जिसकी क्षमता 50 हजार दर्शकों की है। हालांकि, अभी 27 हजार कैपेसिटी के साथ यह स्टेडियम शुरू किया जा रहा है।
साथ ही यहां एमपीएल (MPL) की भी शुरुआत की गई है, जो मध्य प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत है और यह उम्मीद करेंगे कि क्रिकेट की दुनिया में यह नया स्टेडियम बहुत कीर्तिमान बनाएगा।
ग्वालियर से पुराना रिश्ता, 1982 के बाद आने का मौका मिला- कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस स्टेडियम की तारीफ की और कहा, उन्हें इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में ग्वालियर के इस स्टेडियम में आईपीएल,
इंटरनेशनल मैच के साथ सिर्फ वनडे मैच ही नहीं बल्कि टेस्ट मैच भी खेले जाएं। कपिल देव ने कहा कि मेरा ग्वालियर से बहुत पुराना रिश्ता है।
मैं पहली बार 1982 में यहां आया था। और आज फिर एक बार मौका मिला है, यहां आने का। बहुत अच्छा लग रहा है।
मालवा पैंथर्स का जीत से आगाज, ग्वालियर चीताज को 5 विकेट से हराया
MPL- सिंधिया कप का शुरुआती मुकाबले में मालवा पैंथर्स ने ग्वालियर चीताज को पांच विकेट से हरा दिया।
ग्वालियर चीताज के कप्तान वेंकटेश अय्यर हैं, जबकि मालवा पैंथर्स की कमान रजत पाटीदार संभाल रहे हैं। दोनों कप्तान आईपीएल के स्टार प्लेयर हैं।
सीएम यादव, सिंधिया, जय शाह और कपिल देव ने देखा मैच
शुरुआती मैच में शनिवार को सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया समेत एमपीसीए के कई पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस ने स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद उठाया।
ये खबर भी पढ़ें:CCPL: बिलासपुर बुल्स और रायपुर रायनोज फाइनल में, खिताबी भिड़ंत रविवार को शाम 7 बजे से
आज के मुकाबले
पहला मैच: जबलपुर लायंस vs भोपाल लैपर्ड, सुबह 10.30 बजे से
दूसरा मैच: रीवा जैगुआर vs मालवा पैंथर्स, दोपहर 3 बजे से