CM Vishnu Deo Sai Review Meeting: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक्शन में नजर आ रहे हैं. वे लगातार विभागों की समीक्षा कर निर्देश दे रहे हैं. सीएम साय ने 3 दिनों में की 4 विभागों की समीक्षा की है. मुख्यमंत्री ने तीसरे दिन स्वास्थ्य एवं लोग यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक की. वहीं सीएम ने आज गृह एवं जेल विभाग की भी समीक्षा की है.
सीएम ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के हर जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर रखने को कहा है. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी पर रिपोर्ट तैयार कर भर्तियों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं. मीक्षा बैठक में साय ने स्वास्थ्य मंत्री और आला अफसरों की क्लास ली है.
CM Vishnu Deo Sai लगातार तीसरे दिन भी ले रहे विभागों की समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही ये बात #DeputyCMArunSao #bjp #Congress #CMVishnuDeoSai #ChhattisgarhNews #cgnews #Chhattisgarh #Chhattisgarhnews #cgbreakingnews #bansalnewsmpcg@vishnudsai @ArunSao3… pic.twitter.com/XCuGmKQz3F
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों की कई अव्यवस्थाओं को सुधारने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने ठक में आम आदमी के फायदे के लिए काम करने को कहा है.
देश में बेहतर एंबुलेंस की व्यवस्था से लेकर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव को शत प्रतिशत करने की बात कही है. हर जिला अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सक रखने कहा गया है.
एंबुलेंस 108 होंगे हाईटेक
वहीं नियद नेल्लानार योजना से संबंधित ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाने कहा गया है. अस्पतालों में सर्पदंश मरीजों के लिए एंटी वेनम का पर्याप्त मात्रा में बंदोबस्त करने को कहा गया है.
सीएम ने रिस्पांस टाइम को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए. 108, 102 और शव वाहन जैसी गाड़ियां अच्छी स्थिति बनाने की बात कही. 108 का हाईटेक बनाने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में दिया ये अहम प्रस्ताव
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम साय को एक प्रस्ताव दिया है. उन्होंने शहरी क्षेत्रों के मोबाइल मेडिकल यूनिट और धन्वंतरी जैसी योजनाओं को स्वास्थ्य विभाग में शामिल करने की मांग की है. ताकि बेहतर समन्वय से इन योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सके.
अब प्रदेश के लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
पंखाजूर जैसे क्षेत्रों में डायलिसिस सेंटर की स्थापना होगी.
बस्तर और सरगुजा में पर्याप्त स्वास्थ्य अमले की की पोस्टिंग होगी.
संभाग मुख्यालय में कम से कम 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस होंगी.
अस्पतालों में शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए न्यू बार्न केयर यूनिटों बढ़ाए जाएंगे.
लोगों को सस्ती दवाओं के लिए नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे.
अधिकारी सिकल सेल पर राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च सेंटर का प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे.
जिन अस्पतालों में मशीनों के ऑपरेटर नहीं है, ऐसे अस्पताल में ऑपरेटर की व्यवस्था की जाएगी.
ब्लॉक मुख्यालयों में डायलिसिस की सुविधा की जाएगी.
मानसिक मरीजों के लिए भी नए अस्पताल शुरू किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी: दो पालियों में होंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र