Amarwara By-Election: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों जोर लगा रही हैं। अमरवाड़ा सीट कांग्रेस के कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वहीं बीजेपी ने कमलेश शाह को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।
क्या प्रत्याशी के नाम को लेकर चौंकाएगी कांग्रेस
कांग्रेस अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर चौंका सकती है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस गैर-राजनीतिक चेहरे से गोंडवाना वोटर्स को साधने की कोशिश कर सकती है। 2023 के चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 18 हजार 231 वोट मिले थे।
बीजेपी भी कर रही कांग्रेस को झटका देने की प्लानिंग
अमरवाड़ा के रण में बीजेपी भी कांग्रेस को झटका देने की प्लानिंग कर रही है। कई कांग्रेसियों की बीजेपी नेताओं से नजदीकी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार की प्रहलाद पटेल के साथ नजदीकी है। कई कार्यक्रमों में वे प्रहलाद पटेल के साथ देखे जा रहे हैं। वहीं महापौर विक्रम अहाके की सांसद बंटी साहू से नजदीकी के चर्चे हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान कई बड़े कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए थे।
‘हमारे सामने कोई चुनौती नहीं’
बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी का कहना है कि कांग्रेस में अब कोई रहना नहीं चाहता है। कांग्रेस में कौन रहेगा ये तो जीतू पटवारी को भी नहीं पता। ये कांग्रेस के सामने चुनौती है। हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है।
‘भारतीय जनता पार्टी का डर’
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का डर दिख रहा है। पहले विधायक को तोड़ा, डरा-धमकाकर, लोक-लुभावन वादे करके, जो भी उसे ऑफर दिया। जो भी किया और उसके बाद भी आज परिस्थितियां ऐसी हैं कि ये चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। ये चाहते हैं कि और लोगों के ऊपर डोरे डालें, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है। इंडिया अलायंस का जो प्रदर्शन रहा। बीजेपी बहुमत से दूर हुई। एक टूटी-फूटी कमजोर सरकार बना रही है। माहौल बदल चुका है। जागरुक जनता ने अपनी ताकत दिखा दी है और अब जनता जनार्दन बीजेपी के विरोध में वोट डालने का सिलसिला शुरू कर चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: संयुक्त परीक्षा 2022 के रुके हुए 13 प्रतिशत OBC कैंडिडेट्स की नियुक्ति का रास्ता साफ, GAD ने जारी किया ये आदेश
विरोधी के चक्रव्यूह को तोड़ने वाला जीतेगा
बीजेपी और कांग्रेस दोनों अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के लिए कुछ भी करेगा की धुन गा रहे हैं। अमरवाड़ा के दंगल में बीजेपी का पहलवान उतर चुका है। कांग्रेस मंथन के दौर से गुजर रही है। जीत की तैयारी दोनों तरफ से पूरी है। चौंकाने के लिए चक्रव्यूह भी दोनों तरफ से रचे जा रहे हैं। मतलब साफ है कि जो विरोधी का चक्रव्यूह तोड़ेगा उसको जीत मिलेगी।