Betul MP News: बैतूल जिले के हॉक्सर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने कॉलेज में घुसकर असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ के साथ मारपीट की है. धाकड़ की आंखों में मिर्ची झोंककर लाठी और डंडों से जमकर पिटाई की गई है.
मारपीट में प्रोफेसर को गंभीर चोटें आईं है. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों का लाठियां लेकर कॉलेज के क्लास में घुसते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है.
प्रोफेसर के बेहोश होने के बाद भाग निकले बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार, जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ संस्कृत विभाग में कुछ छात्रों से चर्चा कर रहे थे. तभी 5 से ज्यादा युवक कक्ष में घुस आए और प्रोफेसर पर हमला कर दिया.
बदमाश जब प्रोफेसर को बेरहमी से पीट रहे थे तब वहां मौजूद किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की. जब नीरज धाकड़ बेहोश होकर गिरे तो बदमाश वहां से बाग निकले. इसके बाद कॉलेज के स्टाफ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
कॉलेज के पुराने छात्र अन्नू ठाकुर पर मारपीट का आरोप
इस मारपीट मामले में कॉलेज के ही पुराने छात्र अन्नू ठाकुर का नाम सामने आया है. अन्नू ठाकुर एक साल पहले कॉलेज में एमए का छात्र रहा है. बताया जा रहा है कि अन्नू ठाकुर और प्रोफेसर का 1 महीने पहले विवाद हो गया था.
आरोपी अन्नू ठाकुर प्रोफेसर की सील और लेटर हेड लेकर भाग रहा था. उस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज धाकड़ और अन्नू ठाकुर के बीच झूमा झटकी हुई थी.
वह स्कॉलर शिप प्रक्रिया के दौरान कुछ छात्राओं की स्कॉलर शिप के लिए पहुंचा था. बताया गया कि एक महीने पहले हुए इसी विवाद का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ प्रोफेसर से मारपीट की है.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
इधर पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. हमलावरों में से एक की पहचान अन्नु ठाकुर के रूप में हुई है.
मामले को लेकर थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अन्नु ठाकुर नाम के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोफेसर के आंखों में मिर्च डाली और रॉड से हमला किया है.
प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था. शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें: भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में खाद्य विभाग का छापा: 4 दुकानों को किया गया सील, कॉकरोच मिलने के बाद कार्रवाई