Bhopal MP News: भोपाल के 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग की टीम ने शिवाजीनगर स्थित 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर में छापा मारा. इस दौरान रेस्टोरेंट मित्रम में कॉकरोच मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया है.
इसके साथ ही हॉकर्स कॉर्नर में बाबा जलेबी, पंडित जी चीला वाले, मुंबई पाव भाजी की दुकान को भी सील किया गया है. इन दुकानों में गंदगी और अव्यवस्था के बीच खाना पकाया जा रहा था.
इडली सांभर में निकला था कॉकरोच
बता दें कि एक शख्स मित्रम रेस्टोरेंट में इडली सांभर खाने गया हुआ था. जहां उसे थाली में कॉकरोच मिला था. जिसके बाद उसने इसका वीडियो वायरल कर दिया था. इसी के बाद खाद्य विभाग की टीम हरकत में आई और हॉकर्स कॉर्नर में जांच के लिए पहुंची.
मामले (Bhopal MP News) को लेकर जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम ने 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट मित्रम में कॉकरोच की उपस्थिति और गंदगी में खाना बनाना और विक्रय होना पाया गया.
गंदगी और अव्यवस्था के बीच पकाया जा रहा खाना
साथ ही उन्होंने बताया कि इस दुकान के पास खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति नहीं होना पाया गया. इसी दुकान के पास स्थित मुंबई पाव भाजी, पंडित जी चीला वाले और बाबा जलेबी में भी बहुत गंदगी और अव्यवस्था के बीच खाना पकाया पाया गया. इनमें से मुंबई पाव भाजी और बाबा जलेबी में भी खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि आमजन को दूषित भोजन से बचाने के उद्देश्य से चारों प्रतिष्ठानों से खाद्य कारोबार प्रतिबंधित किया गया है. दुकानों में पक्के फर्श और स्टोर की समुचित व्यवस्था बहाल कर खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के बाद ही इन दुकानों के दोबारा खोलने की अनुमति दी जायेगी.
यह भी पढ़ें: New Electricity Connection: मध्यप्रदेश में नया बिजली कनेक्शन चाहिए तो आपको भरना पड़ेगा दूसरे का बकाया बिल