Ram Temple Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को बम से विस्फोट करने की धमकी मिली है। इसको लेकर जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसके बाद योगी सरकार ने आयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।
साथ ही जांच एजेंसियों को भी इसको लेकर सतर्क कर दिया गया है। अयोध्या में अनजान लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस तैनात कर दी गई है। भक्तों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार किसी भी प्रकार की चूक बरतना नहीं चाहते।
आतंकी संगठन जैश-एृ-मोहम्मद द्वारा धमकी मिलने के बाद अयोध्या नगरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राम मंदिर के साथ महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, अनजान व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
अयोध्या के SSP राज करण नैय्यर खुद जाकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा का जायजा लिया है, हालांकि, उनके तरफ से जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है।
सुरक्षाबलों पर आयोध्या की जिम्मेदारी
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SSP ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठिक की गई हैं। इसमें जिला पुलिस और पीएसी की कई कंपनियां भी शामिल हैं। जैश के द्वारा धमकी मिलने के बाद न सिर्फ राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है, बल्कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। साथ ही पूरे अयोध्या क्षेत्र में सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है।
संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
अयोध्या में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, पुलिस को अगर कोई संदिग्झ वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैँ। ग्राउंड में तैनात सुरक्षाकर्मी भी कंट्रोल रूम के संपर्क में हैं। संदिग्धों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ऑडियो में कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ऑडियो मैसेज में यह कहा गया है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया गया है, वहां हमारे 3 लोग मारे गए थे, इस वजह से अब हम राम मंदिर को उड़ाया जाएगा।