Bhopal Cricket: मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट: रोमांचक मैच मे विराट कोहली हाउस ने युवराज सिंह हाउस को 1रन से हराया जबकि सचिन तेंदुलकर हाउस ने महेंद्र सिंह धोनी हाउस को 61 रन से हरा दिया।
तेंदुलकर ने धोनी हाउस को 61 रन से हराया
स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान (Bhopal Cricket) पर पहले मैच में सचिन तेंदुलकर हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
जिसमें पवन ने 44 और निश्चय ने 40 रन बनाए। धोनी हाउस के लिए श्रेयस और अनय जैन ने तीन-तीन विकेट झटके।
निश्चय सिकरवार का ऑलराउंड प्रदर्शन
जवाब में 159 रन के टारगेट का पीछे करने उतरी धोनी हाउस की टीम 97 रन पर ढेर हो गई और 61 रन से पराजय झेलनी पड़ी।
धोनी हाउस के लिए हर्षित ने 24, अकुल रघुवंशी और अनय ने 15-15 रन का योगदान दिया।
तेंदुलकर हाउस के की ओर से निश्चय सिकरवार ने 3 विकेट लिए। हर्ष ने दो विकेट मिले। निश्चय सिकरवार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विराट हाउस की रोमांचक जीत
आज का दूसरा मैच (Bhopal Cricket) विराट हाउस और युवराज हाउस के बीच खेला गया।
विराट हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। जिसमें अक्षत सिंह ने 20, आर्यवीर शर्मा ने 18, सिद्धांत परिहार ने 14 और देविक तिवारी ने 12 रन का योगदान दिया।
युवराज हाउस के अहान शर्मा और सुदिति वशिष्ठ ने दो- दो और धैर्य अधलखा ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में MPL-सिंधिया कप: ट्रॉफी का अनावरण, महाआर्यमन ने कहा-IPL में MP की टीम को खिलाने का प्रयास करेंगे
युवराज हाउस टीम 113 रन पर सिमटी
जवाब में युवराज हाउस की टीम 113 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। युवराज सिंह हाउस की तरफ से सुदिति वशिष्ठ ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए।
धैर्य अधलखा ने 15 और जय ने 14 रन का योगदान दिया। विराट हाउस के अक्षत सिंह ने तीन और वंश ने दो विकेट लिए। अक्षत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव सक्सेना, शिवनारायण शर्मा, विजय थदानी एवं अतुल खरे पुरस्कृत किया।