Bhopal Municipal Scam: राजधानी भोपाल में नगर निगम में मृत्यु सहायता के नाम पर बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. राजधानी में 1 या 2 नहीं सैंकड़ों ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें निगम के अफसरों ने साठगांठ कर जिंदा लोगों को को मृत बताकर पेमेंट करवा दिया. मामला सामने आने के बाद लोकायुक्त ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
123 मामले सामने आए
शिकायत की जांच हुई तो ऐसे 123 मामले निकले. जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम के 8 जोनल अफसरों को मिलकार कुल 17 लोगों पर लोकायुक्त ने फर्जीवाड़े के मामले में केस दर्ज किया है. इस पूरे गड़बड़ झाले में करीब दो करोड़ की राशि का झोलझाल हुआ है. फिलहाल जांच जारी है.
ऐसे खुला मामला
19 फरवरी 2024 को अशोका गार्डन में रहने वाले मोहम्मद कमर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि सैय्यद मुस्तफा अली के खाते में अगस्त 2023 को सहायता राशि के नाम पर 2 लाख रुपए निगम की ओर से ट्रांसफर किए गए. इसमें सैय्यद मुस्तफा अली को मृत बताया गया है. जबकि वे जिंदा हैं. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जांच शुरू की. जांच में ऐसे 123 मामले सामने आए. इनमें से 95 केस का रिकॉर्ड नगर निगम मुख्यालय, जोनल ऑफिस और वार्ड दफ्तर से भी गायब मिला.
निगम महापौर बोलीं सख्त सजा देंगे
पूरे मामले पर नगर निगम की महापौर मालती राय ने कहा कि मृत्यु योजना की राशि में गड़बड़ी करने वालों को सख्त सजा होनी चाहिए. ऐसी मानसिकता वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. निगम कमिश्नर को निर्देश देकर सभी को निलंबन-बर्खास्तगी की कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि निगम द्वारा मृत्यु सहायता के तहत सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए सहायता देने का नियम है. अंत्येष्टि सहायता के 5 हजार रुपए अलग से दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mudda : बदले का मिला मौका, ‘नाथ’ लगाएंगे चौका ! अमरवाड़ा का दंगल, किसका होगा मंगल ?