Baloda Bazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में चैबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को बंद बुलाया था. जिसे नवनियुक्त कलेक्टर और एसपी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद स्थगित कर दिया गया है. तो वहीं कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम भी गिरौदपुरी पहुंची. कांग्रेस की टीम सतनामी समाज के धार्मिक स्थल अमर गुफा में पूजा-अर्चना की.
जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने के बाद FIR भी नहीं हुई: डहरिया
इस दौरान टीम के संयोजक डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि जैतखाम को क्षतिग्रस्त करने के बाद FIR भी नहीं की गई. समाज के लोग कमेटी बनाकर मामले की जांच की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया, उन्हें भी जमानत दे दी गई, जो अब फरार हैं.
समाज के लोगों ने जब आंदोलन किया तो सरकार ने जांच समिति बनाई. ये सतनामी समाज और छत्तीसगढ़िया लोगों का अपमान है. बीजेपी हमेशा से ही हमारे सतनामी समाज के खिलाफ रही. बता दें कि जांच टीम में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई वरिष्ठ नेता और सभी विधायक शामिल हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ सरकार के तीन मंत्री दयालदास बघेल, टंकराम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव व बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे पर सतनामी समाज के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. तीनों मंत्रियों ने इन नेताओं के विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि मामले की न्यायिक जांच की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को भड़काने के आरोप में कांग्रेस के नेताओं पर भी कार्रवाई होगी.
10 जून को भड़की थी हिंसा
बता दें कि 15 मई की रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को नुकसान पहुंचाया गया था. जैतखाम तोड़े जाने का समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने 10 जून को विरोध किया और असली आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग की.
हालांकि पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. इस पर लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली नहीं थे. पुलिस मुख्य दोषियों को बचाने का काम कर रही है. सोमवार को प्रदर्शन के बाद लोग उग्र हो गए. इसके बाद हालात बिगड़े. और यह उग्र हिंसा में तब्दील हो गई. जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र: डॉ. रमन सिंह ने दी जानकारी