Arunachal Pradesh CM: अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर पेमा खांडू मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने गुरुवार 13 जून को लगातार तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली।
बता दें कि ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेशन सेंटर में ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। पेमा खांडू के शपथ ग्रहण के बाद चाउना मीन ने डिप्टी CM की शपथ ली।
#WATCH | Pema Khandu takes oath as the Chief Minister of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/413tSLcgrY
— ANI (@ANI) June 13, 2024
पेमा खांडू के साथ बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।
गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद
इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे।
कल विधायक दल के नेता चुने गए खांडू
बुधवार 12 जून को ईटानगर में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें पेमा खांडू विधायक दल के नेता चुने गए।
पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जब खांडू पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तब वे कांग्रेस के साथ थे।
ये भी पढ़ें…NEET Result Controversy: नीट यूजी के 1563 छात्रों को दोबारा देना होगा एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला