IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है, जिसे “गुलाबी नगर” यानी कि पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह शहर अपने गुलाबी रंग के इतिहासिक हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है।
यह शहर पर्यटकों के बीच में बहुत प्रसिद्ध है, और यहां कई ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थल हैं। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेरस माउंट आबू जैसे शहर प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।
इसके अलावा यहां पर महाराणा प्रताप, राणा सांगा, अकबर और अन्य महान राजपूत राजाओं के वीर युद्धों की कई कहानियां हैं। अगर आप इस खूबसूरत जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी शानदार ऑफर लेकर आया है। तो चलिए जानते हैं IRCTC की इस पैकेज के बारे में विस्तार से।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Shades of Rajasthan-Puja Special ex Kolkata।
डेस्टिनेशन कवर- जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर, जैसलमेर और पुष्कर
टूर की अवधि- 10 दिन/9 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 9 -18 October 2024
इतना होगा पैकेज का किराया
सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है। राजस्थान के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 53,550 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 51,050 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
मिलेंगी यह सर्विस
इस कॉस्ट में आपकी होटल के ठहरने, नाश्ते , डिनर और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी शामिल है।