Madhya Pradesh Government Job: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रदेश की मोहन सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जहां BJP में एक तरफ बैठकों का दौर जारी है। तो वही दूसरी तरफ युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया गया है।
बता दें कि प्रदेश में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 25000 पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। तो वही इस भर्ती को लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बयान जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग में 46,491 नए पद (Vacancy in MP Health Dept.)
स्वास्थ्य विभाग में 46,491 नए पद सृजित किए गए हैं। इसकी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कुछ दिनों बाद इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ डॉक्टरों के प्रमोशन के 607 पद सीधी भर्ती से भरने के प्रस्ताव को भी मंजूरी कैबिनेट ने दी है।
मोहन सरकार के बड़े फैसले (Big Decisions of Mohan Cabinet)
प्रदेश में प्रमोशन न होने से डॉक्टरों के खाली पड़े 607 पदों को सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा।
मध्य प्रदेश में 46491 नए पदों का सृजन कर भर्ती करने का फैसला किया गया है। यह भर्ती अलग-अलग विभागों में होगी।
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने इसके अलावा बिजली सब्सिडी के लिए 24420 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी है।
सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए।