Apple WWDC Event 2024: अगर आप भी iPhone यूज करते हैं और आप iPhone के लिए क्रेजी हैं तो आपका ये क्रेज और बढ़ने वाला है।
हर साल होने वाले इवेंट में Apple कई नए फीचर्स को लॉन्च करता है। इसी क्रम में 2024 में हुए Apple WWDC Event में आपके लिए कई न्यू फीचर्स लेके आया जिससे आपका इसे यूज करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है। अब आप अपने आईफोन से दूसरे के आईफोन पर एक टैप कर के अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप इसमें अब ईमेल की तरह टेक्स्ट मैसेज भी शेड्यूल कर सकते हैं।
वन टैप ट्रांसफर, मैसेज शेड्यूलिंग: कस्टमाइज होम स्क्रीन जैसे फीचर्स किए लॉन्च, चेंज हो जाएगा फोन यूज करने का अंदाज#Apple #WWDCEvent #Iphone #iOS18 #WWDC2024 @Apple @tim_cook
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/JN7Ub3t987 pic.twitter.com/X2aNBEAxHF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 11, 2024
इसी के साथ आईफोन यूजर्स को कस्टमाइज होम स्क्रीन, सैटेलाइट से मैसेज, ऐप कस्टमाइजेशन जैसे कई और न्यू फीचर्स मिलने वाले हैं।
ये सब Apple के iOS 18 के जरिए होगा। इसी के साथ एप्पल के सालाना इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में इसके अलावा और भी कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स लॉन्च किए गए हैं।
Apple की ओर से AI फीचर्स को Apple intelligence का नाम दिया गया है।
आईफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18
iOS18 में यूजर्स को iPhone के एक्सपीरिएंस को पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज करने की सुविधा मिलेगी यानी अब आप और ज्यादा प्राइवेट तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आप होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन कर सकेंगे। Apple यूजर्स को अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने की अनुमति दे रहा है पहली बार Apple यूजर्स को होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज करने की अनुमति मिलेगी।
यूजर्स होम स्क्रीन पर आइकन के कलर भी बदल सकेंगे। इससे यूजर्स का इसे चलाने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा।
वन टैप में होगा ट्रांसफर
iPhone अब आप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला जिससे कि एक iPhone यूजस सामने वाले iPhone यूजर्स को वन टैप में ही अमाउंट ट्रांसफर कर सकता है।
इससे यूजर्स को किसी भी नंबर डालने या लंबी प्रोसेस करने की जरुरत नहीं है। कम टाइम में और एक टैप में आपका काम हो जाएगा इससे आपकी समय की बचत होगी।
मैसेज कर सकेंगे शेड्यूल
इस फीचर में किसी भी मैसेज को एक तय समय पर पोस्ट करने के लिए शेड्यूल करने का ऑप्शन दिया गया है। OS 18 (iOS 18 Launch) में यूजर्स किसी भी तरह के मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे।
इससे आप किसी को पहले की वर्थ डे की विश कर सकते है और तय समय पर उसको आपका मैसेज मिल जाएगा।
आपको इसके लिए रात तक जागने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही आप मैसेजेस को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक कर पाएंगे।
खुद की इमोजी भी बना सकेंगे
GenMoji AI ऐप के जरिए एपल के डिवाइस में अब यूजर्स खुद का इमोजी बना सकेंगे। इमेज प्लेग्राउंड नाम का एक नया एक्सपीरियंस भी मिलेगा,
जो यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से इमेज बनाने में मदद करेगा।
SMS करने का बदल जाएगा तरीका
Apple डिवाइस में RCS मैसेज देने का ऐलान किया गया है। इसे iPhone 14 और उसके बाद की डिवाइस में रोलआउट किया जाएगा।
RCS का Rich Communication Services के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर WhatsApp से मानी जा रही है, क्योंकि इसमें इंटरनेट और बिना इंटरनेट दोनों तरह से मैसेज भेजा जा सकता है।
मीडिया रिर्पोट की माने तो इस फीचर WhatsApp से की टेंशन बढ़ गई है।
होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन
iOS 18 (iOS 18 Launch) में AI वाले नए फीचर्स और होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसके प्राइवेसी फीचर में भी सुधार किया गया है।
इसमें आप ऐप्स के साथ डेटा शेयर करने के तरीके को भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही अपनी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक्सेस देने के बजाय कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को ऐप्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन
iOS 18 (iOS 18 Launch) में लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन भी मिलेगा। इससे टॉर्च और कैमरा शॉर्टकट के साथ यूजर्स अपने iPhone को अनलॉक किए बिना या उसके दौरान सीधे ऐप खोलने के लिए लॉक स्क्रीन पर ज्यादा शॉर्टकट जोड़ पाएंगे।
एप्स हाइड करने का ऑप्शन
इसके अलावा यूजर्स को Hidden Apps (iOS 18 Launch) का फीचर दिया गया है। यूजर्स अपने डिवाइस पर कई ऐप्स को हाइड कर पाएंगे। यही नहीं उस फोल्डर को भी लॉक कर सकते हैं।
अब होगी iPhone में रिकॉर्डिंग
iPhone में आपको पहली बार कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी इनबिल्ट मिलने जा रही है। अभी तक आईफोन में रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दी जाती थी। इससे यूजर्स का काम काफी सरल हो जाएगा।
एक ही जगह मिलेंगे एक कैटेगरी के मेल
iOS 18 (iOS 18 Launch) में मेंल एप में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इस दौरान एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल सकेंगे। इससे यूजर्स को इसे खाजने के लिए यूजर्स का टाइम खराब नहीं होगा।
फोटोज ऐप रिडिजाइन
Apple ने फोटोज ऐप को रिडिजाइन किया है। इसमें अब यूजर्स को नया यूजर इंटरफेस दिखेगा, जो पहले से सिंपल और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा।
सिरी में आ गया है ChatGPT
Apple ने सिरी और कई अन्य Apple ऐप्स में ChatGPT पेश करके OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है।
GPT-40 पर बेस्ड ChatGPT iPadOS 18, macOS 15 और iOS 18 पर यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल होगा।
एपल इंटेलिजेंस की बदौलत सिरी को ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस मिलेगी। जिसका मतलब ये है कि यह यूजर्स की स्क्रीन पर क्या चल रहा है, यह समझने में सक्षम होगा और यूजर्स के कमांड के आधार पर किसी ऐप में एक्शन भी करेगा।
आईपैड के कैलकुलेटर ऐप में गणित के नोट्स बना सकेंगे
Apple के टैबलेट में कैलकुलेटर ऐप को iPadOS 18 के साथ एक जोड़ दिया गया है। नया ऐप Apple पेंसिल के साथ भी काम करेगा, ताकि आप ‘गणित के नोट्स’ ले सकें।
ये फीचर स्टूडेंट्स के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने खोला पहला Green Pit Stop: लद्दाख में घूमने में आएगा मजा ही मजा, क्या होते हैं ये Stop, जानें