Xiaomi 14 Civi Smartphone: Xiaomi के इस फोन में क्वालकॉम का दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 मिलने वाला है।
डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक इस फोन में आपको हर फीचर शानदार मिलने वाला है। मीडिया रिर्पोट की मानें तो ये आने वाला स्मार्टफोन आईफोन को टक्कर दे सकता है।
Xiaomi फैंस का इंतजार होगा खत्म: कल लॉन्च होगा शानदार और धांसू फोन, देगा आईफोन को टक्कर! मिलेंगे दमदार फीचर#Xiaomi #XiaomiPhone #Xiaomi14CIVI @Xiaomi @XiaomiIndia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/BHmtzqNKWn pic.twitter.com/YQPU5RJkwT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 11, 2024
कल लॉन्च होगा शानदार फोन
अगर आप भी काफी समय से किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो बस ये स्मार्टफोन आपके लिए ही मार्केट में आ रहा है।
दरअसल, शाओमी कल यानी 12 जून को अपना नया फोन लॉन्च करने जा रही हैं, जिसकी काफी समय से चर्चा बनी हुई है।
इस फोन का नाम Xiaomi 14 Civi है जो कि शानदार फीचर के साथ आता है।
The countdown ends tomorrow!
Get ready to unleash your inner director and capture the beauty, drama, and emotion around you with the new #Xiaomi14CIVI.
Launching tomorrow at 12 noon.
Get notified: https://t.co/qqWe0P0Itz pic.twitter.com/PnA9GOlSHF— Xiaomi India (@XiaomiIndia) June 11, 2024
Xiaomi 14 Civi Smartphone के फीचर
डिस्प्ले (Display): 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
आपको बता दें इस डिस्प्ले में आपको 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा।
ग्लास (Glass): आपको फ़ोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा।
स्टोरेज (Storage): आपको इस फोन में LPDDR5x 16जीबी रैम और UFS 4.0 512 जीबी स्टोरेज दी जा रही है।
प्रोसेसर (Processor): इस फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 का प्रोसेसर मिल रहा है
कैमरा
Xiaomi 14 Civi Smartphone के स्पेसिफिकेशन शानदार फोटोग्राफी के लिए आपको तीन कैमरे के साथ रियर में एलईडी फ्लैश दिया जा रहा है।
♦ जिसमें 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा जो कि 50 मेगापिक्सल के Leica Summilux लेंस के साथ आता है।
♦ साथ ही आपको 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जा रहा है।
♦ इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरे के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने खोला पहला Green Pit Stop: लद्दाख में घूमने में आएगा मजा ही मजा, क्या होते हैं ये Stop, जानें