JEE Advance Result 2024: जेईई एडवांस का 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इंदौर के वेट लहोटी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं एमपी जोन में मान्य जैन ने टॉप किया है.
रिजल्ट रविवार सुबह लाइव कर दिया गया था. जिन भी उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
वेद लहोटी बने टॉपर
आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं एमपी जोन में मान्य जैन टॉपर रहें हैं. बता दें इस बार आईआईटी में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने JEE Advance की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
जिनमें से 7,964 लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर शीर्ष रैंक वाली फीमेल कैंडिडेट हैं. देश में उनकी 7वाीं रैंक है.