Whatsapp Delete Messages: Whatsapp यूजर्स के द्वारा सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग App है। ऑफिस के काम से लेकर स्टूडेंट्स की कॉलेज की पढ़ाई और स्कूल के नोट्स तक सब Whatsapp द्वारा ही शेयर किए जाते हैं।
Whatsapp हमारी सोशल लाइफ का एक हिस्सा बन गया है। Whatsapp भी अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए बार-बार कई तरह-तरह की सुविधाएं और फीचर्स लाता रहता है। जो यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित होती हैं।
WhatsApp पर अब देख पाएंगे डीलीट किए मैसेज वो बिना किसी थर्ड पार्टी App के, जाने क्या हैं आसान टिप्सhttps://t.co/MDdVYW5wBt#whatsapp #technology #whatappmessages #simpletricks #hindinews pic.twitter.com/GfOrdFeCBT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 9, 2024
WhatsApp का क्या है नया फीचर
WhatsApp पर हम लोग खूब चैंटिग करते हैं इस पर कई बार ऐसा देखा जाता है कि आपके दोस्त या रिलेटिव आपको मैसेज भेजते हैं, लेकिन आपके पढ़ने या देखने से पहले ही वह डिलीट हो जाता है या कर दिया जाता है ऐसे में कई बार उस डिलीट किए हुए मैसेज को देखना कभी-कभी जरुरी हो जाता है, लेकिन आप इसे देख नहीं पाते थे। अब आप कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके इन डिलीट किए मैसेज को देख और पढ़ सकते हैं।
इन सटेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं आप डीलीट मैसेज
1- WhatsApp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाना होगा।
2- इसके बाद सेटिंग्स में ‘Apps & Notification’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर ओपन करना होगा।
3- इसके बाद Notification ऑप्शन पर टैप कर इसे ओपन करें।
4- इसके बाद नीचे की ओर जाकर दिए गए ‘Notification history के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
5- Notification history पर क्लिक करते ही एक टॉगल ओपन हो जाएगा। डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए ‘Notification history’ का टॉगल ऑन कर दे।
इन सिम्पल से स्टेप्स को फॉलो करके आप डिलीट मैसेज को आसानी से पढ़ और देख सकते है।
यह भी पढ़ें- Whatsapp Account Ban: Whatsapp को करना पड़ा 71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन, जानें क्या है इस बड़े एक्शन का कारण