हाइलाइट्स
-
छह माह के विकासकार्यों की समीक्षा
-
हर विभाग को दिशा-निर्देश किए जारी
-
दिल्ली से आने के बाद समीक्षा बैठक
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार को छह माह पूरे हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कमाल दिखाया है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की कुल 11 सीटों में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। इससे बीजेपी में उत्साह है। इधर विष्णुदेव साय का दिल्ली का दौरा है।
वे नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हैं। वे दिल्ली से लौटेंगे, इसके बाद साय कैबिनेट की बैठक होगी।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी मंत्रियों के विभागों की समीक्षा होगी।
इसके साथ ही बीजेपी सरकार के छह माह के कार्यकाल का रिव्यू किया जाएगा। वहीं हर विभाग के कामकाज की गति को लेकर भी समीक्षा होगी।
जारी किए गए दिशा-निर्देश
बता दें कि कैबिनेट की समीक्षा बैठक (Cabinet Meeting) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश (Chhattisgarh News) में हर विभाग के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है।
इसके साथ ही जहां पर निर्माण कार्य, या अन्य विकास कार्य चल रहे हैं, उनकी भी रिपोर्ट मांगी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: कई सालों से एक ही पद पर जमे जोन कमश्निर और इंजीनियरों का प्रभार बदला, नगरीय प्रशासन मंत्री ने दी सहमति
मोदी की गारंटी की समीक्षा
बता दें कि देश में तीसरी बार मोदी की सरकार (Modi Sarkar ) बन रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी दी गई थी।
वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अच्छी जीत के लिए जनवरी 2024 से ही तेजी से मोदी की गारंटी पर काम शुरू कर दिया था।
इसका नजीता छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में बीजेपी को 11 में से दस सांसद मिले हैं। अब उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के दौरान छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को प्राथमिकता में रखा जाएगा।