BJP & Congress Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद एक ओर राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण की तैयारी हो रही है। वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन संसद में दमदार विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रहा है। एक ओर पार्टियां हार की समीक्षा भी कर रही हैं। मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव की हार पर चर्चा हुई। पल-पल की अपडेट के लिए बनें रहे बंसल न्यूज के साथ।
लाइव अपडेट
डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने ली हार की जिम्मेदारी
मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि नए सिरे से फिर जुटने की जरूरत है। इस चुनाव में हमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली, मैं हार की जिम्मेवारी लेता हूं, मैं निराश होने वाला व्यक्ति नहीं हूं। विपक्ष ने हमारे खिलाफ झूठा प्रचार किया। संविधान और मराठा आरक्षण पर झूठा प्रचार हुआ। उद्धव ठाकरे विशेष समुदाय के वोटों से जीते। हमें झूठे प्रचार से लड़ना पड़ा, विपक्ष की महायुति में समन्वय नहीं है।
राहुल गांधी छोड़ेंगे वायनाड
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर रायबरेली सीट अपने पास रख सकते हैं। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इसको लेकर चर्चा की गई है हालांकि, अंतिम फैसला 17 जून से पहले किया जाएगा। साथ ही राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर कहा कि वह अभी इसपर विचार करेंगे।
5:13 PM
बांग्लादेशी सांसद हत्या मामले में एक और गिरफ्तार
#WATCH उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में CID ने बारासात से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/luGvzNgurk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
बांग्लादेशी सांसद की हत्या मामले में सीआईडी ने बारासात से एक और बांग्लादेश नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है।
नीट परिणाम पर उच्च शिक्षा सचिव का बयान
NEET रिजल्ट 2024 को लेकर उच्च शिक्षा सचिव ने कहा कि ये विवाद 24 लाख बच्चों का नहीं, बल्कि 6 सेंटरों और 1600 उम्मीदवारों का विवाद है, जिसके सामने आते ही एक कमेटी बनाकर जांच की गई। बच्चों ने सिर्फ 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स देने पर आपत्ति जताई है।
परीक्षा और परिणाम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। साथ ही परीक्षा निष्पक्ष तरीके से करवाई गई है। साथ ही कैंडिडेट्स द्वारा की गई शिकायतों के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
3:15 PM
जयराम रमेश का बड़ा बयान
#WATCH | On the swearing-in ceremony of PM-Designate Narendra Modi, Congress leader Jairam Ramesh says, "Only international leaders have been invited for the swearing-in ceremony. Our leaders have not received the invitation yet. When our INDIA alliance leaders receive the… pic.twitter.com/jlkXZCnMGE
— ANI (@ANI) June 8, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए केवल देश के बाहर के नेताओं को बुलावा भेजा गया है। हमारे किसी भी नेता को निमंत्रण नहीं मिला है। जब हमारे भारतीय गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण मिलेगा, हम इसके बारे में सोचेंगे।
राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जताई खुशी।
#WATCH कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।" pic.twitter.com/6LoR8CCn5w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
#WATCH दिल्ली: CWC बैठक के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र 'जीतू' पटवारी ने कहा, "पूरे देश का एक-एक कार्यकर्ता राहुल गांधी को चाहता है…" pic.twitter.com/aSrJhYXbnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है…आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज़ सदन में उठाएं…" pic.twitter.com/26T3oXnuRD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
2:45 PM
राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता
#WATCH दिल्ली: नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "देश का जो जनादेश आया है उसमें भाजपा को संख्या बल भले मिला हो लेकिन नैतिक बल देशवासियों ने विपक्ष को देने का काम किया है। देश की भावना आज विपक्ष के साथ है। इसके लिए कांग्रेस का नेतृत्व विशेष रूप से बधाई का पात्र… pic.twitter.com/ZjmL7T2mxb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कार्यसमिति (CWC) के सभी सदस्यों ने राहुल गांधी को सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष चुना है।
2:22 PM
अयोध्या पहुंचे असम सीएम
#WATH | Uttar Pradesh: Assam CM Himanta Biswa Sarma visits Hanumangarhi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/3m9n1Hyjut
— ANI (@ANI) June 8, 2024
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए।
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी का बड़ा बयान
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक की तरफ से नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर दिया गया था, लेकिन, उन्होंने इंडिया ब्लॉक के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। वो एनडीए के साथ बने रहेंगे।
1:38 PM
शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली
#WATCH बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचीं। pic.twitter.com/VKyox9U3Yb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचीं हैं।
12:25 PM
इंडिया गठबंधन को लेकर बोले खड़गे
Congress President Mallikarjun Kharge’s opening remarks at the extended CWC meeting in New Delhi – "I will be failing in my duty if I don’t acknowledge the INDIA Alliance partners, in which each party played its designated role in different states, each party contributed to the… pic.twitter.com/s5oUXd18JG
— ANI (@ANI) June 8, 2024
दिल्ली में आयोजित होने वाली सीडब्ल्यूसी बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर मैं इंडिया अलायंस के सहयोगियों को स्वीकार नहीं करता, तो मैं अपने कर्तव्य में असफल हो जाऊंगा, जिसमें प्रत्येक पार्टी ने विभिन्न राज्यों में अपनी निर्दिष्ट भूमिका निभाई, प्रत्येक पार्टी ने योगदान दिया अन्य।
12:19 PM
मनोज जारांगे ने शुरू किया अनशन
Maratha reservation activist Manoj Jarange Patil begins his fast unto death. The Police have not permitted him for the fast.
He says that if the Maratha reservation is not provided this time, he will contest the Maharashtra Assembly elections.
(File photo) pic.twitter.com/VNRhUpdxrp
— ANI (@ANI) June 8, 2024
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे पाटिल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। हालांकि, महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें अनशन की परमिशन नहीं गी है। वहीं मनोज जारांगे कहा कहनाहै कि इस बार मराठा आरक्षण नहीं मिला तो वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।