CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में हर दिन मौसम बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ प्री-मानसून की बारिश भी हो रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता झमाझम बारिश का इंतजार कर रही है। प्रदेश में आज भी एक दो स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Monsoon Update) की दस्तक को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग और दक्षिणी इलाके से मानसून की एंट्री आज हो सकती है।
अगले दो दिन बाद शुरू हो जाएगी मानसून की बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में मानसून दो दिनों में फैल जाएगा। प्रदेश के सभी इलाकों में अगले दो दिन बाद मानसून (Chhattisgarh Monsoon) की बारिश शुरू हो जाएगी।
हर इलाके में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
गर्मी और उमस से मिलेगी राहत
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को लेकर लोगों को राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update 2024) के कई जिलों में आंधी और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में अगले चार-पांच दिन तक तेज आंधी चलने के आसार हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिन में छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून दस्तक दे सकता है।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पार करके छत्तीसगढ़ (CG Weather Today) और उड़ीसा तक मानसून पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: संसाधनों की कमी से जूझते कोरबा के ये कॉलेज: सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, बच्चे भविष्य गढ़ने जा रहे बाहर