हाइलाइट्स
-
व्यापारी धनराज मीणा की 2021 में हुई थी हत्या
-
मर्डर में पत्नी संगीता और उसका प्रेमी दोषी करार
-
जिला कोर्ट ने सुनाई दोनों को उम्रकैद की सजा
Bhopal Businessman Murder Case: जिला कोर्ट ने भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में हुए एक हाई प्रोफाइल हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
तीन साल पहले (2021) व्यापारी धनराज मीणा (Dhanraj Meena) की हत्या कर दी गई थी।
जिसमें उसकी पत्नी संगीता मीणा और उसका प्रेमी आशीष पांडे को दोषी पाया गया। कोर्ट ने शुक्रवार, 7 जून को दोनों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी संगीता और उसके प्रेमी आशीष पांडे ने मिलकर धनराज की हत्या कर दी थी,
इसके बाद डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए दोनों बॉडी को कार की डिक्की में रखकर शहर में घूमते रहे।
… और नजदीकियां प्रेम संबंधों में बदल गईं
धनराज मीणा हत्याकांड (Bhopal Businessman Murder Case) 3 साल पुराना है।
कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में 2021 में धनराज मीणा नाम के व्यापारी की उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या की थी।
धनराज बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से साल 2014 से पत्नी संगीता और बच्चे के साथ कटारा हिल्स क्षेत्र स्थित सागर पाम अपार्टमेंट में रहने लगे थे।
काफी समय से रहने के कारण संगीता का परिचय कॉलोनी में रहने वाले आशीष पांडे से हो गया था। दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत होने लगी।
जिसके चलते विवाहित आशीष और संगीता के बीच बढ़ीं नजदीकियां अवैध संबंधों में बदल गईं।
पोल खुली तो रच डाली हत्या की साजिश
दोनों के बीच मिल जोल के सिलसिले तेज हो गए। इसी दौरान एक दिन अचानक धनराज अपने घर पहुंचे तो बेडरूम में पत्नी को आशीष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
इसके बाद से दोनों के बीच काफी विवाद होने लगा।
इसी बीच पत्नी ने प्रेमी आशीष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
एक दिन संगीता ने पति के खाने में नशे की गोलियां मिला दीं। खाना खाने के बाद धनराज बेसुध हो गया। योजना के तहत उसी रात आशीष, संगीता के घर पहुंचा।
इसके बाद संगीता ने डंडे से और आशीष ने हाथौड़ी से धनराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे धनराज की मौत (Bhopal Businessman Murder Case) हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: राजधानी के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती; रचना नगर, गौतम नगर-छावनी में बंद रहेगी सप्लाई
डेड बॉडी को ठिकाने नहीं लगा पाए तो थाने में सरेंडर किया
हत्या के बाद पत्नी और प्रेमी ने पहले तो धनराज के शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की,
लेकिन बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि वह पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाएंगे तो दोनों आरोपी खुद दोपहर में शव को एक कार में लेकर कटारा हिल्स पुलिस थाने के बाहर पहुंच गए
और पूरी घटना के बारे में पुलिस को बता कर अपना जुर्म कबूल (Bhopal Businessman Murder Case) कर लिया।
इन आरोपियों ने शव को बोरे के अंदर रखा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
अब मामले में तीन साल बाद कोर्ट ने फैसला (Bhopal Businessman Murder Case) सुनाया है।