हाइलाइट्स
-
हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई जारी है
-
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखा पत्र
-
राज्यपाल से कटाई रुकवाने की मांग
CG Hasdev Aranya: छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य को लेकर आदिवासी लगातार आंदोलन करते आए हैं। हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई पर रोक लगी हुई है।
इसके बाद भी जंगल में तेजी से कटाई का काम किया जा रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
इसमें वनों की कटाई और दोहन पर रोक लगाने के लिए बड़ी बात कही है।
छत्तीसगढ़ सरकार में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। इसमें लिखा कि हसदेव अरण्य (CG Hasdev Aranya) क्षेत्र में रोक लगी हुई है।
इसके बाद भी जंगल में अवैध रूप से वनों की कटाई की जा रही है। इससे वन को काफी नुकसान हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए।
ग्राम सभा का फर्जी प्रस्ताव
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि हसदेव अरण्य (CG Hasdev Aranya) में जंगल की कटाई के लिए ग्राम सभा का फर्जी प्रस्ताव पास कर लिया गया।
इसकी शिकायत जब ग्रामीणों के द्वारा की गई तो इसकी जांच हुई। जांच के बाद यह सही पाया गया। इसके बाद आयोग ने सभी आरोपों को सही पाते हुए इस पर रोक लगा दी थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर से होगी मानसून की एंट्री, प्री-मानसून में कई जिलों में जोरदार बारिश
यथास्थिति बनाए रखने के थे आदेश
बता दें कि ग्राम सभा के फर्जी प्रस्ताव पास के मामले की आयोग ने जांच की जांच में प्राथमकि रूप से यह सही पाया गया। इसके बाद आयोग ने 30 मीई को यथास्थिति बनाए रखने के लिए ओदश जारी किया था।