Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्यामजी की महिमा देश के साथ विदेशों में है।
पूरी दुनिया से बाबा श्याम के भक्त दर्शन के लिए यहां आते हैं। अगर अगर आप भी कलयुग के भगवान बाबा श्याम के दर्शन करने जाने का मन बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है।
Khatu Shyam Ji: 19 घंटे नहीं होंगे बाबा श्याम के दर्शन, जानकारी के साथ घर से निकलें, मंदिर समिति ने की अपील#KhatuShyamJi #KhatuShyamRajasthan @Manvendra_Khatu
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HE4vW2qcyj pic.twitter.com/yUopsO1yCb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 6, 2024
बाबा श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र के जरिए इसकी सूचना जारी भक्तों को दी है।
मंदिर में बाबा की विशेष पूजा और तिलक के कारण खाटू श्यामजी के दर्शन 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं।
इस दिन रहेंगे कपाट बंद
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी। इसके अलावा 10 जून को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा। इसलिए 9 जून रात 10 बजे से 10 जून शाम 5 बजे तक बाबा शाम के गर्भ गृह के कपाट बंद रहेंगे।
इस समय बाबा के दर्शन करने वाले भक्त न आए क्योंकि कपाट बंद होने से आपको बाबा के दर्शन नहीं हो पाएंगे।
10 जून की शाम को होंगे बाबा का दर्शन
बाबा श्याम के भक्तों के लिए अच्छी खबर है कि बाबा के मंदिर के कपाट केवल 19 घंटों के लिए बंद होने वाले हैं।
मंदिर के कपाट 10 जून को शाम 5:00 बजे मंगला आरती के समय खुल जाएंगे। मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वो बताये गए समय पर यहां न आएं।
जिससे आपको और कमेटी को परेशानी नहीं होगी। एक बार बाबा के कपाट खुल जाए फिर आप आराम से बाबा के दर्शन करने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Hero Xoom स्कूटर का Combat एडिशन हुआ लॉन्च, जेट फाइटर्स जैसा है कलर, कीमत है 1 लाख से कम