राहुल इसलिए बन सकते हैं विपक्ष के नेता, INDIA के शानदार प्रदर्शन में राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका. गठबंधन में सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस ने हासिल की, नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 10% से ज्यादा सीटें होना जरूरी. इस बार कांग्रेस के हिस्से में 99 सीटें आई है, राहुल गांधी के LOP बनने की सबसे ज्यादा संभावना.