हाइलाइट्स
-
शिक्षा विभाग ने मांगे लोगों से सुझाव
-
दो बार आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा
-
फेल छात्रों को मिल सकता है मौका
CG Board Second Chance Exam 2024-25: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने सप्लीमेंट्री या फिर फेल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।
कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में फेल होने वाले छोत्रों को अब एक और अवसर मिलेगा। जिसमें वह अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं।
इस साल फेल हुए छात्रों को इसी महीने यानी जून में ही दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिल सकता है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के नोटिफिकेशन (CG Board New Notification 2024) में इस परीक्षा के संबंध में जानकारी दी है।
जिसमें कहा है कि पहली बार दी गई मुख्य परीक्षा (CG Board New Exam Pattern 2024-25) में छात्र यदि फेल होता है तो वह, संबंधित विषय में दोबारा से परीक्षा (CG Board Second Chance Exam 2024-25) देकर अच्छे अंको से पास हो सकता है।
इस नीति का उद्देश्य छात्रों का साल बचाना है।
इस तरह होगी परीक्षा
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब साल में दो बार (CG Board Second Chance Exam 2024-25) आयोजित की जाएगी।
पहली परीक्षा (CG Board New Exam Pattern 2024-25) फरवरी-मार्च में होगी। इसे प्रथम मुख्य परीक्षा नाम दिया गया है।
इसके बाद दूसरी परीक्षा जून (CG Board Exam New Update 2024) के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। इसे द्वितीय मुख्य परीक्षा नाम दिया गया है।
इसी माह मिल सकता है मौका
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के राजपत्र में नियम प्रकाशित (CG Board New Notification 2024) किया गया है। इसके बाद ये माना जा रहा है कि इस बार मार्च की बोर्ड परीक्षा (CG Board Exam New Update 2024) में असफल छात्रों को मौका मिल सकता है।
ये छात्र इसी महीने फिर से परीक्षा (Dviteey Avasar Pareeksha Aayojit) दे सकते हैं। राजपत्र में इस नियम के प्रकाशन के बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Two Board Exams Chhattisgrah) द्वारा भी इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सुझाव मांगे हैं।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस बार सीजी बोर्ड (Two Board Exams Chhattisgrah) में कुल 1,32,708 ऐसे छात्र हैं जो फेल हुए या उनकी सप्लीमेंट्री आई है। उन्हें जून में होने वाली परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Congress: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से कांग्रेस चिंचित, हार के कारणों की समीक्षा होगी
मांगे गए हैं लोगों से सुझाव
साल में दो बार मुख्य परीक्षा (CG Board Second Chance Exam 2024-25) आयोजित करने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
इसमें कोई भी सुझाव शिक्षा विभाग रूम नंबर S 2-10 मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर पर 9 जून तक भेज सकते हैं।
उक्त सुझावों के बाद माशिमं इस साल फेल हुए छात्रों को मौका देने पर विचार कर सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बार यानी जून 2024 में यदि यह द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा (Dviteey Avasar Pareeksha Aayojit) आयोजित की जाती है तो इसका लाभ फेल और सप्लीमेंट्री वाले छात्रों को मिलेगा।
बता दें कि 10वीं में इस बार 3,39,994 छात्रों में से 82,922 दद की सप्लीमेंट्री आई थी या फेल हो गए थे। इसी तरह 12वीं में 2,58,575 छात्र थे, जिसमें से 49,786 या तो फेल हुए हैं या फिर सप्लीमेंट्री आई थी।