हाइलाइट्स
-
पिछला प्रदर्शन भी नहीं दोहरा पाई कांग्रेस
-
10 सीटें हारी कांग्रेस, दिग्गज भी हारे
-
कांग्रेस हार के कारणों की करेगी समीक्षा
रिपोर्ट: शिखर देवांगन
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस को एक बार फिर चिंतित कर दिया है। आधा दर्जन सीटों पर दिग्गजों को उतारने के बाद भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है।
इसको लेकर अब कांग्रेस में हार को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक जल्द हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में 6 महीन के अंदर कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) को दूसरी बार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। प्रदेश की 11 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी महज एक सीट पर ही सिमट गई।
कांग्रेस इसकी कई वजह मानकर चल रही है। मोदी फैक्टर भी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी के लिए लाभदायक साबित हुआ है। बीजेपी लगातार मुद्दों पर जोर देती नजर आई।
महिलाओं को साधने की भी पूरी कवायद की, जिसने बीजेपी को 11 में से 10 सीटों पर जिताया, तो कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) पिछला प्रदर्शन भी नहीं दोहरा पाई। इस करारी हार के बाद अब कांग्रेस समीक्षा करने जा रही है।
कांग्रेस की दुर्दशा की जिम्मेदारी किसकी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) में कांग्रेस की करारी हार पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में जो दुर्दशा हुई है, इसका जिम्मेदार कौन है, यह बताना चाहिए।
कांग्रेस के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, कांग्रेस ने जनता के साथ जो अन्याय किया है। ये सब उसी का परिणाम है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार दिल्ली जाएंगे सीएम साय, इस बड़ी बैठक में होंगे शामिल
बीजेपी ने दोहराया 2014 का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) में बीजेपी ने 2014 का प्रदर्शन दोहराया है। एक मात्र कोरबा सीट छोड़कर सभी सीटों पर वापसी की है।
2019 में हारी बस्तर पर भी बीजेपी ने विजय का परचम फहराया है। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में फिर हार मिली है। जबकि पार्टी की इंटरनल रिपोर्ट में 5 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा था।
कांग्रेस अब इसी की समीक्षा करने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की बैठक में हार का ठीकरा किसके सिर पर फूटेगा।