CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में आज तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साख ही प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी भी पड़ रही है. हालांकि बारिश होने से लोगों को हीटवेव से राहत मिल गई है.
वहीं देश में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में प्री मानसून (CG Monsoon Update) की एक्टिविटी भी तेज हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह में प्रदेश में मानसून की दस्तक हो सकती है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना भी जताई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाकों में मानसूनी बारिश की शुरुआत होगी. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में प्रवेश होगा. 7-8 जून तक मानसून के दक्षिण छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
यूपी में साइक्लोन एक्टिविटी
छत्तीसगढ़ में फिलहाल जो प्री मानसून (CG Monsoon Update) की एक्टिविटी तेज हुई है. इसकी वहज उत्तर प्रदेश में एक्टिव एक साइक्लोन की सक्रियता है. चक्रवाती एक्टिविटी उत्तर प्रदेश में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसकी एक्टिविटी से छत्तीसगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश होगी.
बालोद में बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई. जिले में बारिश शुरू हुई. इस दौरान बिजली गिरने से दो बच्चे चपेट में आए. जिस वक्त यह हादसा हुआ बच्चे घर में मोबाइल पर गाना सुन रहे थे. साथ ही पास में बंधे एक बैल की भी जान चली गई. घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी गांव की है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में चपटे तने वाला पीपल का वृक्ष: दुकानदार ने पेड़ कटवाया नहीं, भगवान समझकर पूजा तो हुआ ये कमाल!