Indian Billionaires Loss: 4 जून को लोकसभा परिणाम घोषित हो रहे थे इधर शेयर बाजार में तहलका मच गया था. जैसे जैसे बीजेपी की सीटें कम हो रहीं थीं वैसे वैसे मार्केट डाउन हो रहा था. 4 जून मंगलवार को शेयर मार्केट में कोई मंगल नहीं हुआ. केवल बाजार खुलने के 5 मिनट तक ही शेयर मार्केट में बढ़त रही इसके बाद मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट
4 जून को सेंसेक्स (Sensex) बीच-बीच में 5500 अंक तक गिरा. 4389 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) में भी 1,379 अंक या 5.93% की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सीटें कम आने पर इधर भारत के 10 बडे़ अरबपतियों को भी नुकसान हो रहा था. बीजेपी की सीटों के ग्राफ के कम होने के साथ ही भारत के10 अरबपतियों को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ.
अंबानी अडानी समेत इन अरबपतियों को हुआ नुकसान
बीजेपी की सीटों के ग्राफ में कमी होने पर अंबानी, अडानी समेत भारत के 10 बड़े बिजनेसमैन को भारी नुकसान हुआ है.
गौतम अडानी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अडानी को 24.9 अरब डॉलर यानी लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उनकी नेटवर्थ 97.5 अरब डॉलर पर आ गई.
मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 8.9 अरब डॉलर (6600 करोड़ रुपए) कम हुई. जिससे कुल नेटवर्थ 115 से घटकर 106 अरब डॉलर पर आ गई.
सावित्री जिंदल
इस लिस्ट में देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का नाम भी शामिल है. सावित्री जिंदल की दौलत एक दिन में 3.58 अरब डॉलर (2800 करोड़) की गिरावट आई. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 30.5 अरब डॉलर पर आ गई.
के पी सिंह
लिस्ट भारतीय अरबपति के पी सिंह का नाम भी शामिल है. के पी सिंह को 24 घंटे में 2.42 अरब डॉलर (2000 करोड़) का नुकसान हुआ है. इसके बाद उनकी नेटवर्थ करीब 16 अरब डॉलर पर आ गई.
सुनील भारती मित्तल
भारतीय एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील मित्तल को बीते 24 घंटे में 1300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ 20 अरब डॉलर रह गई.
कुमार मंगलम बिड़ला
लोकसभा चुनाव रिजल्ट के असर के चलते कुमार मंगलम बिड़ला को 1100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 19.9 अरब डॉलर रह गई.
शापूरजी पल्लोनजी समूह के मालिक शापूर मिस्त्री को चुनाव वाले दिन लगभग 445 करोड़ रुपय का नुकसान हुआ. साइरस पूनावाला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इंडिया के मालिक साइरस पूनावाला को 415 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. दिलीप संघवी को 24 घंटे में 408 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ तो वहीं लक्ष्मी मित्तल को 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
बता दें 4 जून को भारतीय निवेशकों को मार्केट (Share Market) से अच्छी उम्मीदें थीं. लोगों ने एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर पैसे लगाए थे. हालांकि नतीजे इसके उलट आए. बीजेपी की सीटों घटने के बाद ने सिर्फ बड़े अरबपतियों को नुकसान हुआ बल्कि आम निवेशकों को भी भारी नुकसान हुआ है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में 31 लाख करोड़ स्वाहा हुए हैं.