MP- CG Train Cancel News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली लगभग 22 ट्रेनों को रेलवे द्वारा निरस्त कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट बल्लारशाह सेक्शन की तीसरे रेल लाइन में कार्य के चलते इन 22 ट्रेनों को कैंसिल हुई है.
रेलवे बोर्ड द्वारा अलग-अलग जोने में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस का काम चल रहा है. बता दें आगामी 17 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले कार्य के कारण इन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली गाडियां
विशाखापटनम से 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस 22 जून और 5 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
नई दिल्ली से 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस 22 जून और 5 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
विशाखापटनम से 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस 27 जून और 4 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
गांधीधाम से 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस 23 और 30 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
पूरी से 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस 23 और 30 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
ओखा से 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस 26 जून और 3 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
विशाखापटनम से 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 24, 28 जून और 1, 5 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)
निज़ामुद्दीन से 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 23, 26, 30 जून और 3 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
(विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर)