Jabalpur News:जबलपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां रेत की अवैध खदान धंसने से महिला समेत 3 मजदूरों की मौत हो गई।
वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मजदूर लापता है, जिसकी तलाश जारी है। घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है।
आपको बता दें कि घटना आज यानी बुधवार सुबह 11.30 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच कर रही है।
जबलपुर में हादसा: खदान धंसने से दबे 7 मजदूर, 3 की मौत, 3 घायल, 1 की तलाश जारी#MPNews #Jabalpur #Minecollapse
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/vP6gDXBOXb pic.twitter.com/RCAnBffB6R
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 5, 2024
वहीं एक मजदूर लापता है, जिसे जेसीबी की मदद से तलाशा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिन्नू खटीक यहां मजदूर लगाकर 20 फीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था। इस दौरान ये हादसा हो गया।
ASP सोनाली दुबे के मुताबिक, अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। हादसे में 7 लोग दबे हुए थे, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए हैं। एक का अभी पता नहीं चल पाया है। तलाश की जा रही है।
इनकी हुई मौत
मुकेश उम्र 35 साल पिता जगन खटीक
मुन्नी बाई उम्र 38 साल पति जगन बसोर
राजकुमार उम्र 29 साल पिता कैलाश खटीक
ये लोग हुए घायल
खुशबू उम्र 25 साल पति विनोद
सावित्री उम्र 35 साल पति अनु बसोर
चांदनी उम्र 20 साल पिता राजू बसोर
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की जीत पर वर्ल्ड से लीडर्स का आया रिएक्शन: मेलोनी से लेकर मुइज्जू तक इन लीडर्स ने दी बधाई