हाइलाइट्स
-
ब्लास्ट करने वाले मास्टर नक्सली अरेस्ट
-
पुलिस वाहन में किया था आईईडी ब्लास्ट
-
दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया अरेस्ट
Bijapur Naxalite: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इस अभियान के तहत प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में आए दिन मुठभेड़ होती रहती है।
वहीं पुलिस लगातार नक्सलियों को लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर कर कर पुनर्स्थापित करा रही है। इसी बीच पुलिस ने 9 नक्सलियों को अरेस्ट किया है।
इनमें पांच लाख के ईनामी माओवादी भी हैं।
बीजापुर (Bijapur Naxalite) एसपी के निर्देशन पर थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 9 नक्सलियों को अरेस्ट किया है।
इसमें 5 लाख के ईनामी माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य एसीएम समेत 9 माओवादी हैं।
घटनाओं को अंजाम देने में मास्टर
बता दें कि पुलिस ने जिन 9 नक्सलियों (Bijapur Naxalite) को अलग-अलग थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया है। ये सभी माओवादी तेज और मास्टरमाइंड है।
इन नक्सलियों ने हत्या, IED लगाने, रोड काटने, पम्पलेट लगाने एवं लेवी वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस वाहन में किया था ब्लास्ट
बता दें कि पिछले महीने में थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट (Naxalite IED Blast) कर दिया था।
इस घटना में थाना प्रभारी के चार पहिया वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना को अंजाम देने में शामिल 5 आरोपी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार हुआ है।
गिरफ्तार माओवादियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से कौन बनेगा केंद्रीय मंत्री? डिप्टी सीएम ने दिया ये बड़ा बयान- ये नेता दौड़ में
मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य अरेस्ट
बता दें कि थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सोमनपल्ली-बंदेपारा के मध्य सर्च कार्यवाही के दौरान विस्फोटक (Bijapur Naxalite) के साथ 4 माओवादी को गिरफ्तार किया है। इन नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं।