लोकसभा चुनाव का क्लाइमैक्स बस हमारे सामने हैं.. सत्ता की बाज़ी कौन जीतेगा ये जल्द ही मालूम चल जाएगा.. बहरहाल बात उस शख़्स की करेंगे आज.. जो पूरे एक दशक से भारत की सियासी पटकथा का प्रोटैग्निस्ट बना हुआ है.. मौजूदा दौर की सियासत उन्हीं के ईर्द-गिर्द चल रही है.. ये कहने में कोई हर्ज़ नहीं होना चाहिए कि वो इस राजनीतिक दौर के मेगास्टार है.. 24 के चैम्पियन के इस तीसरे और फ़ाइनल एपिसोड में बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की..
MPESB में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 24 दिसंबर से शुरू हो रहे आवेदन, जानें पूरी डिटेल!
एमपी राज्य विद्युत बोर्ड (MPESB) ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है...आवेदन की प्रक्रिया 24...